Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत के संकेत नहीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार (29 मई) को लू से भयंकर लू का सामना करना पड़ सकता है. 30 मई को भी दिल्ली में लू के थपेड़े चलेंगे. 31 मई को भी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. जहां तक बारिश की बात है तो दिल्ली में 1 जून को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है.
वहीं इस दिन राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबूंदी हो सकती है. 2 जून को भी आसमान में दिल्ली के लोगों को बादल दिखाई पड़ सकते हैं और बारिश या गरज देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच 28 मई को अधिकतम तापमान 46 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस है. राजधानी में 29 मई को भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही 30 मई को यहां अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में 27 मई का तापमान?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सोमवार (27 मई) को शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सफदरजंग वेधशाला ने तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम वेधशाला में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
इससे पहले दिल्ली में रविवार (26 मई) को 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम का सबसे अधिक अधिकत्तम तापमान दर्ज किया गया और शहर में लू का पहला दिन था. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक है और न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
इसके साथ ही मुंगेशपुर मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक है। यहां न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
ये भी पढ़ें: