Delhi Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का सितम, अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश
दिल्ली में मौसम हर दिन उतार-चढ़ाव कर रहा है, मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को गर्मी से एक सप्ताह तक राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की भी कोई उम्मीद नहीं है.
![Delhi Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का सितम, अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश Delhi Temperature Touches 35.7 Degrees Celsius According to IMD and No chance rain this week Delhi Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा गर्मी का सितम, अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/cecc4e998051b403c81f79444e54ee6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली की तपती गर्मी से अभी एक सप्ताह तक दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली में गर्मी के सितम से जनता परेशान होकर गर्मी का इंताजर कर रही है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो एक सप्ताह तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इतना ही नहीं दिल्ली में अब गर्मी और बढ़ने का आसार हैं, क्योंकि हर दिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा व तेज धूप निकलने के आसार हैं. शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बताई जा रही है. 27 से 31 मार्च तक सामान्य अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और सामान्य न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
Delhi News: दिल्ली में कुत्ते के भौंकने से तंग आकर किशोर ने ली बुजुर्ग की जान, जानिए पूरी खबर
दिल्ली में पिछले काफी दिनों से गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इस सप्ताह अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है और अगले छह दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.
अगर दिल्ली में पिछले साल के तापमान पर नजर डालें तो शहर में 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो 13 साल में महीने का सबसे अधिक तापमान था. अब इस साल भी गर्मी दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ रही है. हर दिन दिल्ली का तापमान बढ़ रहा है और दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)