दिल्ली की तपती गर्मी से अभी राहत नहीं मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में दिन की गर्मी से बुधवार को राहत मिली है, हालांकि रात में गर्मी का सितम अभी जारी है. आईएमडी के अनुसार बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.


दिल्ली का न्यूनतम तापमान एक डिग्री व अधिकतम औसत से पांच डिग्री ऊपर रहा. दिल्ली की दिन में पड़ रही गर्मी के तापमान में कमी का मुख्य कारण राजधानी में तेज हवाएं चलना रहा. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा. 


पिछले कई दिनों से दिल्ली की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मार्च के महीने में अभी तक की ये सबसे तेज गर्मी रही है. दिल्ली के पीतमपुरा में रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. आईएमडी के अनुसार दिल्ली अगले सात दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, इन दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? दिल्ली-यूपी, एमपी समेत तमाम राज्यों में Fuel का ताजा रेट यहां करें चेक


दिल्ली में बढ़ती गर्मी का मुख्य कारण बारिश भी मानी जा रही है, क्योंकि मार्च के महीने में दिल्ली में औसतन 15.9 मिलीलीटर बारिश होती है. हालांकि इस बार बारिश नहीं हुई है तो इस वजह से गर्मी के तापमान में इजाफा हुआ है. दिल्ली की गर्मी मार्च के महीने में पिछले साल के तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ रही है.