Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार, मौसम विभाग ने बताया- इस दिन से हो सकती है बारिश
Delhi Rain: दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 15 जून के बाद से हल्की बारिश के आसार हैं. इस दिन के बाद से ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
Delhi Rain Update: दिल्ली में रविवार को तापमान ने 1 बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक है आमतौर पर पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास बना हुआ था. शनिवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था लेकिन रविवार को इसमें 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी 44 डिग्री रिकॉर्ड हुआ तापमान में बढ़ोतरी के साथ जहां दिन में लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी वहीं शाम और रात को भी गर्मी से हाल बेहाल रहा.
इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी गर्मी से कुछ खासा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहेगा, तो वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि बढ़ते तापमान के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर में बादलों की आवाजाही भी जा रही है, धूप छांव का खेल देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके चलते गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून से राजधानी में प्री मॉनसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
15 जून के बाद कम होगा तापमान
मौसम विभाग के वेदर चार्ट के मुताबिक 15 जून यानी बुधवार से राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने की उम्मीद है जिसमें की बादल छाए रहेंगे. दिन में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदा बांदी का दौर देखने को मिलेगा. जिसके बाद जहां एक तरफ तापमान में गिरावट आएगी, तो वही भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी, 15 जून को अधिकतम तापमान 44 से गिरकर 40 तक पहुंच सकता है, जिसके बाद दिल्ली वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही बादल गरजने की भी गतिविधियां होंगी और 15 जून के बाद 18 जून तक मौसम में यह बदलाव जारी रहेगा.
17 और 18 जून को होगी हल्की बूंदा-बांदी
16 जून यानी गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होगी वहीं 17 और 18 जून को बादल छाए रहेंगे, और तेज हवाओं के साथ दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होगी, इस बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, और तापमान 44 से गिरकर 38 डिग्री तक पहुंच सकता है, गौरतलब है कि इस समय कई तटीय इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन पूरा उत्तर भारत इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है, और रविवार को न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली जो कि 30 डिग्री से बढ़कर 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.