Delhi News : राजधानी दिल्ली में बड़ा ठंड का प्रकोप, बेघर शख्स की ठंड से मौत
Delhi News : दिल्ली में ठंड के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. नॉर्थ डीसीपी बृजेंद्र यादव ने इस मामले में जानकारी दी है. मौत के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है.
Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है. जिसके बाद कपकपाहट और ठिठुरन बढ़ने लगी है. यह बढ़ती हुई ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी बेघरों के लिए लेकर आ रही है. खास तौर पर वह लोग जो कि फुटपाथ आदि पर रह कर अपना गुजारा करते हैं.
46 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली के नरेला में फुटपाथ पर रहने वाले एक 46 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. आउटर नॉर्थ डीसीपी बृजेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह 9:00 बजे एक पीसीआर कॉल रिसीव की गई. जिसमें डेड बॉडी को लेकर जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नरेला बवाना रोड पर एक शख्स की डेड बॉडी मिली है. शुरुआती जांच में पता लगा है कि व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई है. उसके पॉकेट से आधार कार्ड और फोन मिला है. जिससे यह पता लगा कि उसका नाम हरि नारायण यादव है. वह बिहार दरभंगा का रहने वाला है, यहां एक राइस मिल में काम करता है.
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेंजा
नार्थ डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में शख्स के बॉडी पर किसी भी तरीके के जख्म नहीं मिले हैं. ऐसे में इस बात की है आशंका है कि उसकी मौत ठंड के कारण हुई है. हालांकि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद ही यह पता लगेगा की मौत का क्या कुछ कारण है. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शख्स की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी. लेकिन असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा. इसके लिए बॉडी को बाबू जगजीवन मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-