Delhi Weather Update: दिल्ली में नये सिरे से तापमान गिरने का सिलसिला जारी है. सोमवार को सुबह का तापमान लुढ़ककर तीन डिग्री पर आ गया है. वैसे, दिल्ली का मौसम साफ है, लेकिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी और हवा की वजह से लोग गलन वाली ठंड से परेशान हैं. आज मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक के लिए घने कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया है. साथ ही आगामी तीन दिनों तक शीतलहर की आशंका भी जताई है.
मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार के बीच दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने 17 से 20 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कोहरा अधिक हो सकता है.
आयानगर में 3 डिग्री तक लुढका तापमान
इससे पहले दिल्ली में रविवार को सुबह का तापमान दक्षिण दिल्ली के आयानगर में 3 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली रिज में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दोनों स्थानों पर तापमान सामान्य से चार डिग्री कम था. सफदरजंग, जो दिल्ली की आधिकारिक वेधशाला है, में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नए दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने चालू सप्ताह के दौरान शहर में शीतलहर की वापसी की भविष्यवाणी की थी.
दशक का सबसे लंबा शीतलहर
IMD के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पांच जनवरी से नौ जनवरी तक शीतलहर का दौर रहा, जो एक दशक में महीने में सबसे लंबा है. राजस्थान में, सीकर के फतेहपुर और चुरू में पांच जनवरी को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस और शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में ठंड का कहर
कई दिनों की ठंड और कोहरे के मौसम के बाद चंडीगढ़ में तेज धूप निकली. शहर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा में, अंबाला में आठ डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 8.7 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में नौ डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 9.2 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब मके अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.4 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.5 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में नौ डिग्री सेल्सियस और मुक्तसर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोहाली में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान हिमपात जारी रहा. कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है, जबकि घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.