Delhi Temporary Ration Coupon: दिल्ली में अस्थाई राशन कूपन स्कीम क्या है, कौन उठा सकते हैं लाभ और कैसे करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी
Temporary Ration Coupon: कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा गैर राशनकार्ड धारकों के लिए अस्थाई राशनकूपन योजना शुरू की गई थी. इस स्कीम के जरिए गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया था.
Delhi Temporary Ration Coupon: दिल्ली सरकार द्वारा शहर के गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवे के लिए दिल्ली राशन कूपन योजना शुरू की गई है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा दिया गया था तब गरीब परिवारों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई थी. उस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा अस्थाई राशन कूपन (Temporary Ration Coupon ) योजना शुरू की गई थी.
अस्थाई राशन कूपन (Temporary Ration Coupon) योजना के माध्यम से दिल्ली के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग राशन की दुकान से राशन ले सकते हैं. गौरतलब है कि अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो भी इस टेंपरेरी राशन कूपन योजना से उसे राशन दिया जाएगा. Temporary Ration Coupon के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ध्यान दें कि इस राशन कूपना योजना लाभ सिर्फ गरीब लोग ही उठा सकते हैं.
टेंपरेरी राशन कूपन के लिए कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - delhi.gov.in पर जाएं.
- "अस्थायी राशन कूपन के लिए आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद फॉर्म में सभी डिटेल्स भरें
- अपने आधार कार्ड की स्पष्ट तस्वीर अपलोड करें
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
- राशन वितरण केंद्र के अपने पते के साथ अपने फोन पर एक ई-कूपन या एक यूनिक नंबर प्राप्त करें
- फिर आपको एक ई-कूपन मिलेगा.
- आपको इसे अपने मूल आधार कार्ड के साथ राशन केंद्र में ले जाना होगा और वहां से आप आसानी से अपना राशन ले सकते हैं.
टेंपरेरी राशन कूपन के लाभ
- दिल्ली में रहने वाले सभी गैर राशन कार्ड धारक रियायती दरों दरों पर अस्थाई राशन कूपन के जरिए राशन ले सकते हैं
- स्कीम के जरिए 7.5 किलोग्राम राशन दिया जाता है.
- घर बैठ ऑनलाइन फॉर्म भरकर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.
टेंपरेरी राशन कूपन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक व उसके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- आय प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ये भी पढ़ें
Bhalswa Landfill Site: AAP MCD प्रभारी बोले- छोटा गोला भी गिर गया तो पूरी कॉलोनी में लग जाएगी आग