New Driving Licence Rules: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दौरान दिए जाने वाले ड्राइविंग टेस्ट में अगर आप बार-बार फेल हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दिए जाने वाले टेस्ट से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है. यह बदलाव 8 अगस्त यानी कि सोमवार से लागू हो गए हैं. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दिए जाने वाले ड्राइविंग टेस्ट को पास करना आसान होगा. इन नियमों के चलते अक्सर कैंडिडेट इस लाइसेंस को पाने के लिए फेल हो जाते थे, अब उन्हें लाइसेंस हासिल करने में आसानी होगी.
जानिये क्या है नियम
किसी भी शख्स को ड्राइविंग लाइसेंस देने से पहले अथॉरिटी की ओर से ड्राइविंग टेस्ट किया जाता है. जिसके कई नियम होते हैं कैंडिडेट को एक डेट दी जाती है. जिसके बाद वह अथॉरिटी के ऑफिस में जाकर अपना ड्राइविंग टेस्ट देता है. टेस्ट के लिए कई नियम होते हैं, जैसे कि ड्राइविंग करते दौरान गाड़ी की स्पीड, बैक करना, ब्रेक लेना, डिवाइडर का सही इस्तेमाल करना आदि.
हलांकि अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के दौरान गाड़ी को बैक करने के लिए आपको 180 सेकंड के समय की जगह 200 सेकंड दिए जाएंगे.
ये बदलाव किये गये
इसके साथ ही ड्राइविंग टेस्ट के दौरान जब आप गाड़ी चलाते हैं तो चालक द्वारा पीली लाइन को छूने पर उसे फेल माना जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं माना जाएगा. हलांकि रेड लाइन को छूने पर अभी भी आपको फेल ही माना जाएगा. इसमें बदलाव नहीं किया गया है. वहीं पार्किंग के समय को भी बढ़ाया गया है, जिसमें कि 120 सेकंड की जगह 150 सेकंड दिए जाएंगे.
इतना ही नहीं ड्राइविंग टेस्ट के दौरान ढ़लान पर गाड़ी चलाने के लिए भी रियायत दी गई है, यानी कि ढलान की लंबाई 12 इंच थी जिसे बढ़ाकर 18 इंच कर दिया गया है. हालांकि इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसके लिए 90 सेकंड का समय दिया जाएगा.
दो पहिया वाहनों के लिये हुए ये बदलाव
दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने ड्राइविंग टेस्ट के नियमों में बदलाव करते हुए दो पहिया वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जो टेस्ट लिया जाता है उसमें भी बदलाव किया है. जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय पैर को जमीन पर टेकने पर फेल माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यदि चालक दो पहिया वाहन चलाते समय पैर जमीन पर टेकता है तो वह इस टेस्ट में पास होगा.
विभाग ने किया था कमेटी का गठन
दरअसल पिछले काफी समय से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के दौरान अधिकतर लोग ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो रहे थे. जिसके बाद ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें की ड्राइविंग टेस्ट को लेकर यह सुझाव दिए और फिर यह सुझाव मानते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग ने यह बदलाव किए हैं. यह नया नियम 8 अगस्त यानी सोमवार से लागू हो गए हैं.
जिसके बाद यदि आप लंबे समय से ड्राइविंग लाइसेंस पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ड्राइविंग टेस्ट में पास नहीं हो पा रहे हैं, तो अब आप दोबारा से यह बदले हुए नियमों के साथ अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं और जल्द से जल्द अपना लाइसेंस पा सकते हैं.