Delhi Weather News: दिल्ली में आज भी बरस सकते हैं बादल, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi News: दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान से 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं दोपहर के बाद शाम तक हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
Delhi Weather Forecast: राजधानी में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. रुक-रुक के बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सोमवार यानी 8 अगस्त को भी मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. वहीं दोपहर के बाद शाम तक हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान से 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
जानें इस हफ्ते के मौसम का हाल
हालांकि, मंगलवार को दिल्ली में बारिश के कुछ खासा आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग के लोकल वेदर फॉरकास्ट चार्ट के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं दो दिन तक बारिश का भी अनुमान नहीं है. हालांकि, गुरुवार से फिर से दिल्ली में बारिश शुरू होगी, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट आएगी.
इन इलाकों में हुई अच्छी बारिश
इसके साथ ही पिछले दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश से दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, आयानगर, पूसा आदि इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. सफदरजंग में 2.7 मिलीमीटर, पालम में 33.3 मिलीमीटर, लोधी रोड 2.4 मिलीमीटर और 2.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके साथ ही पूसा में 22.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2423 नए केस, जानें कितनी है पॉजिटिविटी रेट?