Delhi Covid-19 Vaccination: देश में जनालेवा महामारी कोरोना (Coronavirus) को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccinattion Drive) युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. यहां तक कि अब 12 से 14 आयु वर्ग (12to 14 Age Group) के बच्चों का टीकाकरण भी 16 मार्च से शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी इस आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन तेज गति से किया जा रहा है. पैरेंट्स भी अपने बच्चों के टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं.


16 मार्च से 22 मार्च तक 12+ कितने बच्चों को दी गई वैक्सीन



  • 16 मार्च- 3 हजार 937 बच्चों का हुआ टीकाकरण

  • 17 मार्च- 3 हजार 907 बच्चों ने ली वैक्सीन

  • 18 मार्च- बच्चों के टीकाकरण का आंकड़ा रहा शून्य

  • 19 मार्च- 15 हजार 489 बच्चों ने ली वैक्सीन की पहली खुराक

  • 20 मार्च – 2 हजार 114 बच्चों का हुआ टीकाकरण

  • 21 मार्च- 31 हजार 194 बच्चों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज

  • 22 मार्च- 42 हजार 723 बच्चों ने ली वैक्सीन की खुराक


Indian Railway: ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को मिलने वाला कोटा खत्म हो गया है? जानिए क्या है सच्चा


एक हफ्ते में एक लाख के करीब पहुंचा 12+ बच्चों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा


बता दें कि दिल्ली में 16 मार्च से शुरू हुए 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक हफ्ते में ही 1 लाख के करीब पहुंच गया है. कोविन एप पर जारी आकंड़ों के मुताबिक दिल्ली में 12+आयु वर्ग के कुल 9 लाख 9 हजार 364 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.  यानी एक सप्ताह में ही 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आने की संभावना है. गौरतलब है कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई कंपनी की कोर्वेवक्स वैक्सीन लगाई जा रही है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? दिल्ली-यूपी, एमपी समेत तमाम राज्यों में Fuel का ताजा रेट यहां करें चेक