दिल्ली: उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली में भी तापमान लगातार गिरता जा रहा है और ठंड बढ़ रही है. ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा मुश्किल होती है बेघर और खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को. ऐसे ही लोगों को मदद के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से शहरी आश्रय सुधार बोर्ड यानि DUSIB का गठन किया गया था. अब इस विभाग ने बेघर लोगों को ठंड की ठिठुरन से बचाने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. क्या है विभाग का जरूरतमंदों की मदद के लिए एक्शन प्लान. इसे लेकर जानकारी दी बोर्ड के मेंबर विपिन राय ने.


हर साल लगते है अस्थायी टेंट


एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर साल सर्दियों में 70 अस्थायी टेंट लगाए जाते थे. उनकी संख्या इस बार दोगुनी कर दी गई है. कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस को देखते हुए इस बार सर्दियों के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 250 अस्थायी टेंट लगाए गए हैं.


शेल्टर होम में है ये सुविधाएं


बोर्ड के मेंबर विपिन राय ने कहा कि इस बार शेल्टर होम में लोगों के लिए कई सुविधाएं भी की गई हैं. जहां पहले केवल सुबह में चाय और रस्क दिया जाता था,लेकिन अब दोपहर और रात का खाना भी लोगों को दिया जा रहा है. इतना ही नहीं हफ्ते में दो बार चिकित्सा जांच के लिए डॉक्टर की टीम भी हर एक शेल्टर होम में विजिट कर रही है. जहां पर लोगों को फ्री चेकअप की सुविधा दी जा रही है.


16 रेस्क्यू टीम की गई गठित


साथ ही उन्होंने बताया कि सर्दियों में खासतौर पर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की ओर से 16 रेस्क्यू टीम चलाई जाती हैं. जो रात भर घूम-घूम कर फुटपाथ से लोगों को रेस्क्यू कर शेल्टर होम्स में लेकर आती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक हेल्प लाइन नंबर 8826400500 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर मिस कॉल के बाद आपको 'रैन बसेरा एप' RAIN BASERA का लिंक मिलेगा. इस एप पर जरूरतमंद की जानकारी डालते ही उसकी मदद के लिए हमारी टीम पहुंचेगी और उसे तुरंत मदद दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Haryana News: हरियाणा में अगले साल से स्कूलों में होगा भगवद गीता का पाठ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया एलान


Raipur News: भूपेश बघेल के तीन साल के कार्यकाल में कितना बदला छत्तीसगढ़, बीजेपी का निशाना- कांग्रेस ने किया छल