Covid-19 Precautionary Dose: कोरोना संक्रमण के कहर के बीच देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज दी जा रही है. वहीं सरकारी आंकड़ों में दिल्ली में प्रिकॉशन डोज को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल सरकार के CoWin पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह राजधानी में कम प्रिकॉशन डोज दी गई है. इसमें 15,215 शॉट्स तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले हफ्ते रविवार को छोड़कर, हर रोज औसतन 21 हजार 106 शॉट दिए गए थे.
दिल्ली में रोज दी जाने वाली डोज की कुल संख्या घटी
इतना ही नहीं दिल्ली में रोज दी जाने वाली डोज की कुल संख्या भी पिछले दो दिनों में 1 लाख से नीचे आ गई है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने इस महीने हर दिन 1 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया है औसतन हर रोज 1 लाख 33 हजार 130 शॉट दिए गए हैं. यहां तक कि 6 जनवरी को 2 लाख का आंकड़ा भी पार हो गया था. इस बीच केंद्र ने गुरुवार को कहा कि ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन किए जाने का ही नतीजा है कि इस बार तीसरी लहर कम गंभीर रही है और अस्पतालों में भी भर्ती की संख्या कम रही है. साथ ही मौतें भी पिछली दो लहरों की तुलना में इस बार कम हुई हैं.
दिल्ली में 100% वयस्क आबादी को मिल चुकी है वैक्सीन की एक खुराक
दिल्ली में अब तक 100% वयस्क आबादी को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है वहीं 80.5% को दोनों डोज दी जा चुकी हैं. वहीं प्रिकॉशन डोज के लिए अभियान शुरू होने के ग्यारह दिनों में, दिल्ली ने एलिजिबल आबादी के 19.5% लोगों का टीकाकरण किया है. दिल्ली में लगभग 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 3.5 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमोरबिड अनुमानित 3.8 लाख लोग प्रिकॉशन डोज लेने के लिए एलिजिबल है.
दिल्ली में 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तेजी से हुआ है
इसी के साथ बता दें कि दिल्ली में 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण तेजी से हुआ है, दिल्ली में 3 जनवरी को अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 7 लाख 08 हजार 027 खुराकें दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने प्रस्ताव