Indian Railways: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 28 अगस्त को ये चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
Delhi News: 28 अगस्त को दिल्ली से पलवल रूट पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. फुट ओवरब्रिज के निर्माण के चलते 28 अगस्त को इस रूट की चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
Delhi News: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर फुटओवर ब्रिज (Foot Overbridge ) का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते दिल्ली-पलवल सेक्शन (Delhi-Palwal Section) के बीच चलने वाली चार शटल ट्रेनें 28 अगस्त को कैंसिल रहेंगी. हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली चार ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया जाएगा.
फुटओवर ब्रिज के निर्माण के चलते ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक
बता दें कि जुलाई में इस रेलवे स्टेशन पर दो, तीन और चार नंबर प्लेटफार्म को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते तीन दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. चूंकि अब इस फुट ओवर ब्रिज को दोबारा बनवाया जा रहा है, इसलिए 28 अगस्त को इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया है.
28 अगस्त को किया जाएगा गार्डर रखने का काम
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान 28 अगस्त को गार्डर रखने का कार्य किया जायेगा, ऐसे में किसी भी प्रकार की दुर्घना की आशंका को देखते हुए इन प्लेटफार्म से गुजरने आने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये चार शटल ट्रेनें रहेंगी रद्द
28 अगस्त को सुबह 5.15 पर पुरानी दिल्ली से चलकर पलवल जाने वाली 04914 शटल, 8.05 बजे बल्लभगढ़ से शकूरबस्ती जाने वाली 04915 शटल, 8.05 बजे सुबह पलवल से गाजियाबाद जाने वाली 04913 शटल, सुबह 5.50 बजे शकूरबस्ती से चलकर बल्लभगढ़ जाने वाली 04960 शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ शटल रद्द रहेगी.
यूपी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले
वहीं रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चोपन-चुनार रेल सेक्शन के चुर्क रेलवे स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते इस रेलवे सेक्शन से जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिये हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या- 18101, टाटा नगर - जम्मू तवी, गाड़ी संख्या- 18102, जम्मू तवी - टाटा नगर, गाड़ी संख्या- 18309, सम्बलपुर - जम्मू तवी, गाड़ी संख्या- 18310, जम्मू तवी - सम्बलपुर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में AAP-BJP में तनातनी के बीच आज विधानसभा का विशेष सत्र, हंगामेदार रहने के आसार