Scholarship for Students in Delhi : दिल्ली में छात्रों को उनके स्कॉलरशिप (Scholarship) मिलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने निर्देश दिए है कि छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति (Scholarship) दे दी जाए और इसमें अब और देरी न की जाए. वहीं दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) के कहा कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में ही शुरू हो जानी चाहिए.

 

सरकार ने स्कॉलरशिप को ले कर की बैठक

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विभाग की अलग-अलग छात्रवृत्ति (Scholarship) के वितरण के संबंध में बैठक की. इस बैठक में एससी-एसटी कल्याण निदेशक, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. दरअसल समाज कल्याण मंत्री के संज्ञान में आया था कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के तहत छात्रवृत्ति के वितरण के संबंध में बहुत सारे लंबित मामले हैं, जिससे छात्रों को असुविधा हो रही है.


 

अब जल्द मिलेगी स्कॉलरशिप

छात्रों को अब फिर से स्कॉलरशिप मिलने में देरी ना हो इसके संबंध में राजेंद्र पाल गौतम ने निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में ही शुरू हो जानी चाहिए, उन्होंने बताया की

एसटी/एससी/ओबीसी विभाग के तहत छात्र छात्रवृत्ति के वितरण में देरी हुई है, जिसे लेकर अधिकारियों को सभी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आदेश दिया गया है जिससे छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति जल्द से जल्द मिल सके.

 

ये भी पढ़ें