Delhi Crime News: दिल्ली में नए साल के जश्न की जोरदार तैयारी चल रही है. पुलिस भी ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने के लिए मुस्तैद है. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन नशा तस्करों के पास से चार किलो चरस बरामद किया है. चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है. बरामद चरस  को 'मलाणा क्रीम ब्लैक गोल्ड' भी कहा जाता है. क्राइम ब्रांच की टीम ने नशा तस्करी की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया.


सूचना थी कि हिमाचल प्रदेश से भारी मात्रा में चरस दिल्ली लाया जा रहा है. दिल्ली से चरस को गोवा भेजे जाने की तैयारी थी. सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई. नशा तस्करों को पकड़ने के लिए संदिग्ध गाड़ियों पर नजर रखी जाने लगी. चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच ने एक गाड़ी रुकवाई. गाड़ी की तलाशी लेने पर चरस का जखीरा बरामद हुआ. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर चरस को गोवा पहुंचाने की फिराक में थे. पुलिस ने दिल्ली में घुसने से पहले तीनों तस्करों को धर दबोचा.


चार किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


गाड़ी के अंदर चार किलो चरस रखकर तस्कर ले जा रहे थे. पुलिस ने दो करोड़ की चरस जब्त कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ से पता चला है कि नए साल के जश्म पर गोवा में चरस की भारी डिमांड होती है. नशा तस्कर चरस बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की कोशिश में थे. बता दें कि नशे के खिलाफ अभियान को लगातार सफलता मिल रही है. हाल में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 64 जगहों को चिह्नित किया था. ड्रग्स खुलेआम बेचे जा रहे थे. क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर लिया. 


अवैध बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी, 1 और नागरिक को किया डिपोर्ट