Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर दुकान से लूट
Crime News: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर 30 हजार रुपए दुकान से लूट लिए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
Crime News in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. शनिवार की रात प्रेम नगर इलाके में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक कम्युनिकेशन की दुकान के मालिक को गोली मारने की धमकी देकर करीब 25 हजार रुपये लूट लिए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी बीते शुक्रवार की रात दुकान की रेकी करके गए थे. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
गोली मारने की धमकी देकर 30 हजार की लूट
पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज कब्जे में लिया है. पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा नौ बजे वारदात की कॉल मिली थी. आरोपियों ने मौर्या कम्युनिकेशन के दुकानदार से गोली मारने की धमकी देकर 30 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता सुनील कुमार मौर्या ने बताया कि अकेला दुकान पर बैठा था. इस दौरान तीन बदमाश आये. दो के हाथ मे पिस्तौल थी. उन्होंने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी.
Delhi News: अवैध मीट की दुकानों को लेकर NDMC की कार्रवाई जारी, तीसरे दिन भी कई दुकानें सील
वारदात से पहले तीन बदमाशों ने की थी रेकी
तीसरे बदमाश ने गल्ले में रखे करीब 30 हजार रुपये निकाल लिए. तीनों बदमाश चुप रहने की धमकी देकर फरार हो गए. दुकानदार सुनील के मुताबिक शुक्रवार को इसी वक्त तीनों बदमाश दुकान पर आए थे. उन्होंने पूछा था कि क्या 25 हजार रुपये दुकान से बाहर भेजे जा सकते हैं. बदमाश शनिवार को आने की बात कहकर चले गए और शनिवार की रात वारदात को अंजाम दे डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.