Delhi News: दिल्ली में लगा तीन दिवसीय 'आम महोत्सव', अगर आप भी हैं Mango के शौकीन तो जरूर पहुंचे, ये रही डिटेल
Delhi Mango Festival: आम महोत्सव दिल्ली पर्यटन की तरफ से 1987 से हर साल आयोजित किया जाता है. इस महोत्सव में कई किस्मों के आम जैसे हुस्नारा, रटौल, रामकेला, केसर, फजली का प्रदर्शन किया जाता है.
Delhi News: आम खाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह बेहद खुशी की खबर है. दरअसल, राजधानी दिल्ली में सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से 32वें आम महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस महोत्सव की शुरुआत दिल्ली हाट जनकपुर के लाल साईं मार्ग पर सात जुलाई से हुई है, जो 9 जुलाई तक चलेगी. बता दें कि, इस आम महोत्सव को खास बनाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं. तीन दिवसीय आम महोत्सव को लोगों के लिए दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोला गया है.
महोत्सव में होंगे इन किस्मों के आम
दिल्ली पर्यटन विभाग की तरफ से एबीपी न्यूज को दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली के हाट जनकपुरी के लाल सांई मार्ग पर 32वें आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये महोत्सव दिल्ली पर्यटन की तरफ से 1987 से हर साल आयोजित किया जाता है. इस आम महोत्सव में अनेक दुर्लभ किस्मों के आम जैसे हुस्नारा, रटौल, चौसा, रामकेला, केसर, आम्रपाली, फजली का प्रदर्शन किया जाता है. इसके अलावा इन आमों के आकार भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. इस आम महोत्सव का शुभारंभ दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया. इस दौरान पर्यटन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. विश्व में कुल 1,365 किस्मों के आम की पैदावार होती है, जिसमें 1000 किस्में भारत में पाई जाती है.
इन राज्यों में आम की सबसे अधिक पैदावार
भारत के प्रमुख राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और असम ऐसे राज्य हैं जहां आम की पैदावार सबसे अधिक होती है. आम महोत्सव को खास बनाने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को इस महोत्सव से जोड़ा जा सके. '100 है दाम कितने भी खाओ आम' जैसे प्रतियोगिताओं की तरफ लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं और पूरे परिवार के साथ इसमें प्रतिभाग भी कर रहे हैं. इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य छोटे-बड़े आम उत्पादकों-निर्यातकों को एक मंच पर लाकर आमों की विभिन्न प्रजातियों की पैदावार के लिए प्रोत्साहित करना है. जिससे आम के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके. वहीं दिल्ली पर्यटन विभाग की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को इस आम महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.
य़े भी पढ़ें-
UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कपिल सिब्बल का बयान, 'BJP एक ही समय में दो के साथ मिलकर काम कर रही है'