Delhi News: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तीन बच्चों की जान चली गयी. दर्दनाक हादसा जलभराव और करंट के कारण हुआ. पहली घटना किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के रानी खेड़ा इलाके की है. मॉनसून की बारिश से हुए जलभराव में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. दूसरा मामला पश्चिमी दिल्ली के कोटला विहार फेज-2 का है. करंट की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की जान चली गयी. हादसा क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ. बारिश की वजह से बिजली के पोल में करंट आ गया था.
बीते 24 घंटों में तीन मौतों पर दिल्ली की सियासत गर्म हो गई. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने दुर्घटनाओं पर शोक जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किराड़ी विधानसभा का ज्यादातर हिस्सा साल के लगभग 9 महीने जलमग्न रहता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों से ज्यादा आप के विधायक ऋतुराज जिम्मेदार हैं. ऋतुराज ने बड़े जलभराव वाले स्थलों को बैरिकेड नहीं कराया.
जलभराव और करंट से मौत पर दिल्ली की सियासत गर्म
योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि इस मॉनसून में पहले ही करंट लगने, घरों के गिरने और डूबने से अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं. स्थानीय विधायक ने जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. विधायक ने शोक प्रकट करने की बजाय सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट कर किशोरों की मौत का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि स्कूल बंक करके नहाने का आरोप लगाना मौत का मजाक है. बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने करंट से हुई दुर्घटना पर बिजली कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने डिस्कॉम पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बिजली कंपनी की लापरवाही से मानसून में मौत का सातवां मामला है. उनका कहना है कि करंट से हुए हादसे पर सम्बंधित पावर डिस्कॉम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-
Chinese Manjha: चीनी मांझे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12143 रोल बरामद, चार गिरफ्तार