Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिम दिल्ली (Delhi) के समयपुर बादली इलाके में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूटपाट (Loot) किए जाने का मामला सामने आया है. लूट की यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई है. बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर 450 ग्राम से अधिक वजन के सोने के जेवर लूट लिए. पुलिस ने बताया कि करीब 2 बजे पीसीआर पर लूट की जानकारी दी गई जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू हुई.


डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि तीन लुटेरे करीब एक बजे हेलमेट पहनकर श्रीराम ज्वैलर्स में दाखिल हुए. इसके बाद उन्होंने दुकानदार को पिस्तौल का डर दिखाया और 480 ग्राम सोना लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित ने पीसीआर को कॉल दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि 26 सितंबर को ही भोगल इलाके में एक दुकान से 25 करोड़ के सोने के जेवर लूट लिए गए थे. 


मॉडल टाउन में ऐसी असफल हुई चेन स्नैचिंग
बता दें कि एक दिन पहले ही मॉडल टाउन इलाके के बाजार में चेन स्नैचिंग कर स्कूटी से भाग रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन विभाग में तैनात एएसआई अजय झा ने चेन स्नैचिंग की घटना देखते ही सूझबूझ से काम लिया और फुर्ती से स्कूटी को लात से धक्का दे दिया. लात मारते ही स्कूटी गिर गई और बदमाशों को पकड़ लिया गया.


ये भी पढ़ें-  Delhi: 'BJP जितनी जांच करा ले, पहले भी कुछ नहीं निकला, अभी भी कुछ नहीं....', सीबीआई जांच पर AAP का निशाना