Delhi News: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते के दौरान डेंगू के तीन नये मामले दर्ज किये गये. इसी के साथ दिल्ली में इस साल डेंगू (Dengue)के मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई. एक नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इस साल 19 मार्च तक शहर में डेंगू के कुल 52 मिले थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते के दौरान तीन नये मामले दर्ज किये गये.


किस महीने में आए कितने मामले
रिपोर्ट में बताया गया कि डेंगू के 23 मामले जनवरी में, 16 मामले फरवरी में और 16 मामले इस महीने 26 मार्च तक दर्ज किये गये. डेंगू के ज्यादातर मामले जुलाई और नवंबर के बीच दर्ज किये जाते हैं, लेकिन यह अवधि मध्य दिसंबर तक भी खिंच सकती है.


UP MLC Elections 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सपा को एक और झटका, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने किया बीजेपी को समर्थन देने का एलान


किस साल आए कितने मामले
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किये गये थे, जो दिल्ली में वर्ष 2015 के बाद एक साल में मिले डेंगू मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी. दिल्ली में वर्ष 2021 के दौरान डेंगू से कुल 23 लोगों की मौत हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2016 में डेंगू के 4,431 मरीज, 2017 में 4,726 मरीज, 2018 में 2,798 मरीज, 2019 में 2,036 मरीज और 2020 में 1,072 मरीज पाए गए थे.


किस साल कितने मरीजों की हुई मौत
वर्ष 2021 में दिल्ली में डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या 10 थी, जो वर्ष 2016 के बाद से एक साल में डेंगू से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या थी. दिल्ली में डेंगू से वर्ष 2019 में दो, वर्ष 2018 में चार, वर्ष 2017 और 2016 में 10-10 मरीजों की मौत हुई थी.


AAP MLA Protest: बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने केजरीवाल के खिलाफ इस्तेमाल की अभद्र भाषा, AAP विधायकों ने किया विरोध