Dwarka News: लगता है राजधानी में चोरों को कानून का खौफ बिल्कुल भी नहीं रहा है. इसकी एक बानगी दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) इलाके में देखने को मिली, जहां जमानत पर बाहर आए तीन वाहन-स्नैचरों (Vehicle-Snatchers) ने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर से पकड़े गये.  एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हरदीप उर्फ मूसा (24), राहुल (23) और अजय (23) के रूप में पहचाने गए आरोपी पहले लूट, स्नैचिंग और चोरी के कई मामलों में शामिल थे और हाल ही में विभिन्न जेलों से बाहर आए थे.


मोबाइल फोन छीनकर हुए फरार
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में स्नैचिंग की एक घटना दर्ज की गई जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह अपनी साइकिल से जा रहा था तभी तीन अज्ञात लड़के एक काली मोटरसाइकिल पर आए और प्रेम नगर, नजफगढ़ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया.


पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 356 (किसी व्यक्ति द्वारा की गई संपत्ति की चोरी करने के प्रयास में हमला या आपराधिक बल), 379 (चोरी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


एक अन्य घटना को दिया अंजाम
इसके अलावा दिल्ली के पंडवाला गांव से मोबाइल फोन छीनने की एक और घटना सामने आई, जिसमें तीन लोगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया और कानून की उचित धाराओं के तहत एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई. जांच के दौरान पुलिस टीम का गठन किया गया जिसने घटना स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई.


चोरी की बाइक के साथ तीनों गिरफ्तार
पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 16 सितंबर को डिचौन एन्क्लेव से तीन लोगों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक स्कूटी पर डिचौन डिपो की ओर जा रहे थे. जांच करने पर पता चला कि स्कूटी चोरी की थी. डीसीपी ने कहा, विस्तृत पूछताछ में उन्होंने स्नैचिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के डिचौन-बपरोला गांव के इलाके से दो चोरी ई-रिक्शा और दो चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं.


यह भी पढ़ें:


अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज का दावा- हामिद से नहीं है AAP विधायक का रिश्ता, हमारी लोकप्रियता से बीजेपी हताश


NOIDA News: बहन की देखभाल के लिए नोएडा आई साली से जीजा ने किया रेप, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल