Delhi App Based Premium Bus Service: राजधानी दिल्ली (Delhi) में यदि आप बस (Bus) से यात्रा करते हैं तो आपको टिकट बुकिंग के लिए कई बार बस कंडक्टर एक क्यूआर कोड के जरिए टिकट बुकिंग का विकल्प देता होगा, जिस क्यूआर कोड को स्कैन करके आप टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन अब जल्द ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) दिल्ली की सभी बसों में एक एप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विस की पॉलिसी लागू करने की तैयारी कर रही है, इस पॉलिसी के लागू होने के बाद बस में यात्रा के लिए न्यूनतम किराया तय किया जा सकेगा.


मंत्री ने कही ये बात 
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पॉलिसी में सरकार बसों में मिनिमम किराया तय करेगी और इस एप्लीकेशन के जरिए ही लोग यात्रा से पहले टिकट बुक करा सकेंगे. मंत्री ने कहा कि ये योजना पहले लागू की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस से इस योजना को लागू करने में देरी हुई है लेकिन अब इस प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया है, इसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाई गई थी जो कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे आगे बढ़ाएगी. इस एप्लीकेशन के जरिए बस में यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगी, इसके साथ ही प्री बुकिंग की सुविधा भी होगी यानी की यात्रा से पहले बस में सफर के लिए लोग अपना टिकट बुक कर सकेंगे.


किराए में भी हो सकता है बदलाव
इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली की बसों में लगने वाले किराए में भी बदलाव किया जा सकता है. सरकार की ओर से मिनिमम किराए को लेकर दिशा-निर्देश जारी होंगे, मौजूदा समय में डीटीसी और क्लस्टर बसों में एक जैसा किराया होता है, लेकिन एप बेस्ट सर्विस लागू हो जाने के बाद AC बसों का किराया डीटीसी और क्लस्टर बसों से ज्यादा होगा, इसके साथ ही बसों में स्टैंडिंग नहीं होगी यानी कि खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे. 


प्रदूषण की है समस्या
दरअसल, राजधानी में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ये बदलाव कर रही है, जिससे कि सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग बसों में यात्रा करेंगे. इससे निजी वाहनों के इस्तेमाल पर भी असर पड़ेगा. लोगों के पास बस से यात्रा के लिए एप के जरिए टिकट बुकिंग का विकल्प होगा, इसके लिए एसी, डीटीसी और क्लस्टर बसों की सुविधा होगी. इसके लिए दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा बसें सड़कों पर उतारेगी और उन बसों की यात्रा के लिए यात्री एप्लीकेशन के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट', CM केजरीवाल ने कहा- हर वर्ग का रखा ख्याल


Delhi Budget 2022: इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में दिल्ली में इजाफा, 10 प्रतिशत हुई बिक्री