Delhi News: दिल्ली में 2 मई को देश की सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठित तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की विरोधी गिरोह के सदस्यों द्वारा हत्या किए जाने बाद तिहाड़ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, इस मामले को लेकर तिहाड़ प्रशासन ने जेल के 90 से ज्यादा अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ जेल के अंदर ही गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की एक कथित प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों द्वारा हत्या किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.


एक अधिकारी के मुताबिक, महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने सहायक अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रधान वार्डर और वार्डर सहित 99 अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं. आगामी कुछ दिनों में और भी अधिकारियों के तबादले होने का अनुमान है. तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार टिल्लू हत्याकांड को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इसके परिणामस्वरूप चीजों को सुव्यवस्थित करने और जमीनी स्तर भी पर बदलाव की आवश्यकता महसूस की गई. जेल अधिकारी ने कहा कि यह कदम एक मजबूत संदेश देने के लिए उठाया गया है क्योंकि कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


गोगी गिरोह के सदस्यों ने की थी टिल्लू की हत्या
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि ताजपुरिया पर पिछले सप्ताह उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर कथित रूप से गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने हमला किया थ. कुछ दिनों बाद सामने आए एक वीडियो फुटेज में गोगी गिरोह के सदस्य सुरक्षाकर्मियों के सामने टिल्लू पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं टिल्लू ताजपुरिया की जेल में हत्या के मामले में तिहाड़ जेल से दो और कैदियों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को दी जानकारी में अधिकारियों ने बताया कि चवन्नी और अत्तर रहमान के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी भी तिहाड़ की जेल नंबर आठ में बंद थे. बता दें कि, टिल्लू पर हमला कर उसकी हत्या करने वाले चार बदमाश भी जेल नंबर 8 में ही बंद थे.


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने 2 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत