Delhi Crime News: दिल्ली में हाल के दिनों में रंगदारी, फायरिंग और हत्या जैसी कई वारदातें सामने आई हैं. जेल में बैठे गैंगस्टर्स के इशारे पर उनके गुर्गों ने इन घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब दिल्ली पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने वाले गुर्गों को पकड़ा और उन्हें जेल में बंद उनके आकाओं से निर्देश मिलने की सूचना मिली.
गैंगस्टर्स के गुर्गों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अंदेशा जाहिर किया था कि इस तरह की घटनाओं में कई जेलकर्मी भी संलिप्त हैं. जिस पर लगाम लगाने और बिगड़ती व्यवस्था में सुधार लाने के मकसद से तिहाड़ जेल प्रशासन ने रोहिणी, मंडोली और तिहाड़ जेल के 55 कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया.
जेल प्रशासन के अफसर बता रहे रूटीन ट्रांसफर
ट्रांसफर किए गए जेलकर्मियों में अधिकांश के न सिर्फ जेल बल्कि जेल परिसर भी बदल दिए गए हैं. हालांकि, जेल प्रशासन इसे महज रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं. जिनका ट्रांसफर हुआ है, उनमें 10 हेडक्वार्टर एवं शेष वार्डर और 24 जेलकर्मी सिर्फ हाई सिक्योरिटी जेल संख्या 15 के बताए जा रहे हैं. इस जेल की कुल क्षमता 250 कैदियों की है. जबकि इसमें 117 कैदी रखे गए हैं.
वार्डर एवं हेडक्वार्टर समेत 75 कर्माचारी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. जेल नंबर 15 में 25 कर्मियों का ट्रांस्फर किया गया है. इसी तरह से आठ, नौ और दस जेल से सात-सात कर्मियों को तबादला किया गया है. दो और 12 से दो-दो, तीन और 11 से चार-चार जबकि जेल नंबर 13 से भी एक कर्मचारी का तबादला किया गया है.
जैमर सिस्टम को भी किया जाएगा बेहतर
तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि जल्द ही जेलों में जैमर की व्यवस्था को भी ओर ज्यादा पुख्ता किया जाएगा. जेल अधिकारियों ने बताया कि जेलों में बदमाशों से मिलीभगत और उनको सामान देने की बातों को लेकर पहले भी कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. इसके अलावा, जिस तरह से वर्तमान में फोन एवं ड्रग्स जेल के अंदर जा रही है, उसे देखते हुए जैमर हित कई अत्याधुनिक उपकरणों को लाने की भी कोशिश की जा रही है.
बीते दिनों मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या में साबरमती के सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है. उसी के इशारे पर विदेश में बैठे उसके गैंग के सदस्यों ने मुंबई में इस हत्या को अंजाम दिया था. इसके पहले सलमान खान के घर पर भी फायरिंग की गई थी, जिसे भी लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर ही अंजाम दिया गया था.