Delhi News: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीत 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 14 हजार से जयादा केस सामने आये हैं. वहीं ओमिक्रोन के भी मामलों दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कोरोना के तेजी से पावन पसारने से, तिहाड़ जेल भी इससे अछूता नहीं रहा है. जहां कोरोना जांच में 19 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले. 


बुधवार तक तिहाड़ जेल में 11 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि मंडोली जेल में भी तीन कैदी पॉजिटिव पाए गए. वहीं इन कैदियों के साथ तिहाड़ के आठ जेल कर्मचारियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 


कोविड प्रोटोकाल के तहत तिहाड़ जेल में कैदियों से नहीं मिल पाएंगे परिवार या दोस्त



  • तिहाड़ जेल में मिले कोविड मरीजों के कारण, जेल अधिकारियों ने सोमवार से कैदियों के परिवारों के बीच होने मुलाकात को बंद कर दिया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि पिछली कोविड लहर के दौरान बनाये गए नियमों को पालन के लिए हम फिर से तैयार हैं.

  • जेल में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई उपाय किये गए हैं. सभी नए कैदियों को क्वारंटाइन किए जा रहा है, साथ उनका RAT टेस्ट किया जा रहा है.

  • किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत आइसोलेट किया जाएगा, जबकि ICMR के दिशा-निर्देशों के तहत उनका टेस्ट किया जाएगा.

  • वहीं जेल परिसर में आने वाले सभी अधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और उनकी मिलने वालों से ट्रेसिंग की जाती है. वहीं जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा कि कैदियों  की आवाजाही पर फ़िलहाल रोक लगा दी गयी है. 


जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए यह है मेडिकल सुविधाएं


सभी जेलों में जेल के अस्पताल और मेडिकल डिस्पेंसरी को आइसोलेशन सेल के साथ कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में नामित किया गया है. वहीं डॉक्टरों को चौबीस घंटे तैनात रहने को कहा गया है. आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जेल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो जल्द शुरू किया जाएगा. 


वहीं जेल में अब तक 15452 कैदियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि 7168 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगायी जा चुकी है. जेल प्रशासन के मुताबिक सभी जेल कर्मचारियों का पहले वैक्सीनेशन किया जा चुका है. 


यह भी पढ़ें:


Weekend Curfew के दौरान भी जारी रहेंगी दिल्ली में मेट्रो सेवाएं, लेकिन संचालन के लिए सेवाओं में होगा बदलाव


PM Modi Security Breach: पीएम मोदी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में महामृत्युंजय पाठ में शामिल होंगे CM योगी