Delhi Tihar Jail News: देश की राजधानी दिल्ली का तिहाड़ जेल, साल भर किसी ना किसी मामले को लेकर विवादों और चर्चाओं में बना रहा. साल का आखिरी दिन खत्म होते-होते एक और विवादित मामला सामने आ गया. आरोप है कि जेलकर्मियों और कैदियों ने मिल कर एक विचाराधीन कैदी के साथ मारपीट और कुकर्म कर उसके साथ बर्बरता की. पीड़ित की हालत खराब हो गयी और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करावने की नौबत आ गयी. उसने परिजनों से जब आपबीती सुनाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.


जेल में बंद विचाराधीन कैदी के साथ कुकर्म


दरअसल मामला तिहाड़ के जेल नम्बर 07 से जुड़ा हुआ है. यहां एक मामले में बंद विचाराधीन कैदी, द्वारका कोर्ट ने 8 दिसंबर को एक मामले में सुनवाई के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया. पीड़ित विचाराधीन कैदी को जेल नंबर 7 में रखा गया, जहां उसके साथ जेलकर्मियों और अन्य कैदियों ने दो दिनों तक लगातार उसका यौन शोषण किया. यही नहीं आरोपियों ने उसके गुप्तांग में आयरन रॉड डाल दिया. उसके साथ मारपीट की और उसके हाथों की उंगलियां भी तोड़ दी. आरोप है कि जेलकर्मियों और कैदियों ने उसका मुंह दबा दिया था, जिस कारण उसका वोकल कॉर्ड खराब हो गया और वो सही तरीके से बोल भी नहीं पा रहा है.


हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया


पीड़ित शख्स की हालत खराब होने पर उसे जेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिन दयाल अस्पताल लाया गया. उसके बाद उसे लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था. पीड़ित कैदी के परिजनों का आरोप है कि काफी कोशिशों के बाद वो अपने बेटे से मिले पाई, उन्हें अपने बेटे से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था. जब उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करने की बात कही तब उन्हें अपने बेटे से मिलने दिया गया.


 New Year 2023: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में नए साल पर ग्राहकों के लिए विशेष तोहफा, मिल रहा 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट