Delhi Tihar Jail: देश की राजधानी दिल्ली में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के एक अंडरट्रायल कैदी (Prisoner) पर जेल नंबर 7 के अंदर साथी कैदियों ने कथित तौर पर हमला किया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि साथी कैदियों ने उसका कुकर्म भी किया. पीड़ित का आरोप है कि जेल प्रशासन शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था और उसके परिवार वालों को उससे मिलने नहीं दिया. सूत्रों के मुताबिक उसकी हालत जब ज्यादा खराब हुई तो उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए कैदी को लेडी हार्डिंग अस्पताल (Lady Hardinge Hospital) में रेफर कर दिया गया. 


कैदी के परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत


अब पीड़ित के परिजनों ने इस संबंध में हरि नगर थाने (Hari Nagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. एक व्यक्ति ने कहा कि मेरे भतीजे को 8 दिसंबर को द्वारका अदालत (Dwarka Court) ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसे तिहाड़ जेल में जेल नंबर 7 में रखा गया था. वह मुझसे मिलना चाहता था लेकिन जेल अधिकारियों ने हमें उससे मिलने नहीं दिया.


हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती


27 दिसंबर को मुझे जेल प्रशासन ने बताया कि उसे लेडी हाडिर्ंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने मुझे बताया कि जेल के अंदर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया और साथी कैदियों ने उसका अप्राकृतिक कुकर्म भी किया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आईएएनएस ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी आधिकारिक टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. हाल ही में तिहाड़ जेल जब सुर्खियों में आया था जब दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल के अंदर से वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियों में वह मसाज कराते हुए नजर आए थे जिसे लेकर बीजेपी ने आप सरकार पर जमकर हमला बोला. हालांकि बीजेपी के इन आरोपों को आप ने खारिज कर दिया था. 


Delhi Traffic Police Advisory: नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इंडिया गेट-कनॉट प्लेस जाना है तो जरूर पढ़ें