Delhi Timarpur Lake: अंतिम चरण में है अनोखी झील को टूरिस्ट प्लेस बनाने का काम, फूड कैफे, स्टेप प्लाजा सहित इन सुविधाओं का...
Timarpur Lake Picnic Spot: तिमारपुर झील के निर्माण से लोगों को न केवल गंदगी से निजात मिलेगी बल्कि यह पर्यटन स्थल के रूप में उभरकर सामने आएगा. झील को सिग्नेचर ब्रिज से जोड़ने की भी योजना है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की योजना पर दिल्ली सरकार की ओर से युद्धस्तर पर काम जारी है. इस योजना का मकसद दिल्ली में झीलों के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की है. इसी कड़ी में तिमारपुर स्थित अनोखी झील का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. बहुत जल्द यह झील आसपास के लोगों के लिए चहलकदमी और टाइम पास का केंद्र बन जाएगा.
तिमारपुर झील को दिल्ली सरकार द्वारा 40 एकड़ क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम जारी है. तिमारपुर झील परिसर में लोग जल्द ही प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. इस परियोजना से जहां ग्राउंड वाटर को रिचार्ज करने मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, झील की वजह से लोगों को पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी.
पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तिमारपुर झील का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा अधिकारियों के साथ की. इस काम में जुटे अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि तिमारपुर झील का काम जल्द पूरा होने वाला है.
झील को सिग्नेचर ब्रिज से जोड़ने की तैयारी
सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि कूड़ा स्थल पर झील और प्राकृतिक एसटीपी बनाया जा रहा है. एसटीपी के निर्माण से लोगों को न केवल गंदगी से निजात मिलेगी बल्कि ये यह पर्यटन स्थल के रूप में उभरकर सामने आएगा. इसे सिग्नेचर ब्रिज से जोड़ा जा रहा है. दिल्ली सरकार झील में सालभर साफ पानी उपलब्धता बनाए रखने की योजना पर भी काम कर रही है.
लोग इन सुविधाओं को उठा सकते हैं लाभ
दिल्ली सरकार द्वारा तिमारपुर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है. फूड कैफे, ओपन एयर थियेटर, बटरफ्लाई पार्क, गैलरी, ऑडिटोरियम जैसी कई सुविधाएं होंगी. यहां आने वाले लोग इसकी सुंदरता के साथ ही सेल्फी प्वाइंट, सीटिंग एरिया की स्टेप प्लाजा, म्यूजियम जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. यहां आने वाले पर्यटकों को के लिए जल्द खुलेगी तिमारपुर झील, ग्राउंड वॉटर रिचार्ज में मिलेगी मदद, इलाके में पेयजल समस्या भी होगी खत्म
सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि तीमारपुर झील बहुत सुंदर झील है. झील की वजह से आने वाले दिनों में लोगों की चहलकदमी यहां बढ़ेगी. दिल्ली के लोग परिवार के साथ यहां पहुंचकर झील की खूबसूरती का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में ऐसी कई झीलें विकसित की जा रही हैं. दिल्ली अब झीलों का शहर बन रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्म हवा और हीट ने बढ़ाई परेशानी, IMD की चेतावनी- न करें इस बात की उम्मीद