DDMA To Meet On Monday: देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) आगामी सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेगा. इस बैठक में राजधानी दिल्ली में 'रेड अलर्ट' लगाने पर विचार किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में लगातार दो दिनों से पॉजिटिविटी रेट 15% के ऊपर आ रहा है, इसी को देखते हुए यह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. बता दें कि इस अलर्ट के तहत मेट्रो सेवाएं बंद कर दी जाएगी.


डीडीएमए की हाई लेवल बैठक


डीडीएमए द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक यह बैठक दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम की जाएगी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे.


'रेड अलर्ट' लगाने पर चर्चा


जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली के अंदर कोरोना की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. वहीं नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत 'रेड अलर्ट' लगाने पर भी चर्चा की जाएगी.


तो दिल्ली मेट्रो हो जाएगी बंद


बता दें कि इस बैठक के बाद यदि डीडीएमए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत लेवल-4 की पाबंदियां लगाता है तो दिल्ली के अंदर से आवश्यक और इमरजेंसी सेवाएं चालू रह सकेंगी. वहीं सभी प्राइवेट दफ्तर, बाजार, मॉल और सप्ताहिक बाजार बंद कर दिए जाएंगे. 'रेड अलर्ट' के तहत दिल्ली मेट्रो भी बंद कर दी जाएगी. वहीं सार्वजनिक सेवाओं में सिर्फ बसें चल सकेंगी जिसमें छूट वाली कैटेगरी के लोग यात्रा कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें-


5, 10, 15 के बाद दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल


Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रात हो सकती है बारिश, जानें इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम?