(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा आगे 4-5 दिनों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड रहेगी और तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी. वहीं आने वाले 4 से 5 दिनों में दिल्ली और एनसीआर में इसी प्रकार ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है.
Delhi Weather Update Ahead: दिल्ली में इन दिनों हाड़ कपा देने वाली ठंड पढ़ रही है. घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है, शनिवार को जहां दिन भर कोहरा देखने को मिला, वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर ही सिमट गया. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली में ठंड का यह सितम जारी रहेगा. रविवार को न्यूनतम तापमान जहां 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा तो वही अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
17 से 20 जनवरी तक ठंड का रहेगा ये हाल
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी यानी रविवार को भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड रहेगी और तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ेगी. वहीं आने वाले 4 से 5 दिनों में दिल्ली और एनसीआर में इसी प्रकार ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की माने तो रविवार के बाद सोमवार से इसी प्रकार की ठंड बनी रहेगी, दिनभर कोहरा देखने को मिलेगा और शीतलहर के साथ दिल्ली में कपकपाहट बढ़ जाएगी.
धूप रहेगी गायब
बता दें इस वक्त दिल्ली और एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ रही है, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं दिन भर ठंडा दिन बना रहेगा, सुबह और शाम घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. रविवार के बाद सोमवार से भी मौसम का यही हाल रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को दिल्ली में तापमान एक जैसा रहेगा. हालांकि मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इससे ठंड से कुछ खासा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी से 20 जनवरी तक दिल्ली में घने कोहरे के साथ शीतलहर जारी रहेगी, जिसके चलते दिन में भी धूप देखने को नहीं मिलेगी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: