Delhi Corona Guideline: प्रतिबंधों को लेकर केजरीवाल का बड़ा एलान, कोरोना संकट के बीच फिर दिल्ली में सामान्य होगी जिंदगी
सीएम केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस को लेकर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों में जल्द राहत देने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही हम सामान्य जिंदगी को तरफ लौटेंगे.
Delhi Ease In Corona Restrictions: दिल्ली में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस को लेकर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों में जल्द राहत देने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही हम सामान्य जिंदगी को तरफ वापस लौटेंगे. इस दिशा में हम तेजी से प्रयास कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा हम कोरोना की पांचवीं लहर झेल रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. वहीं कोरोना के मामलों में इस कमी का कारण केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन को बताया.
केजरीवाल ने इस मौके पर दिल्ली के स्कूलों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम भीमराव अंबेडकर के रह बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का सपना पूरा कर रहे हैं. हमने आखिरी 7 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. सीएम केजरीवाल ने यह भा कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप भी हमारे सरकारी स्कूलों के देखने पहुंचीं थीं.
दिल्ली में कोरोना के हालात
बता दें कि दिल्ली में बीते दिन कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में कल बीते 24 घंटे में यहां 5,760 नए केस सामने आए. वहीं इस दौरान 30 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही 13,510 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अब कुल 45,140 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट भी गिर कर 11.79 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-