Holi Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली में यात्रियों को राहत देने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है जो गोरखपुर तक या गोरखपुर के रास्ते आगे गंतव्य तक जाएंगी. दरअसल 17 और 18 मार्च को होली के त्योहार के चलते 15 से 20 मार्च तक कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी हो गई है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के क्रम में 10 ट्रेनों का एलान किया है जो दिल्ली, आनंदविहार, चंडीगढ़ और हैदराबाद से चलकर गोरखपुर तक जाएंगी.


आइए हम हम आपको उन ट्रनों की सूची बताते हैं जो आपको होली में घर तक पहुंचा सकती हैं.


1-04068 नंबर की नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (गुरुवार व सोमवार को 10 से 21 मार्च तक चलेगी)
2-04067  दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (11 से 22 मार्च तक हर शुक्रवार व मंगलवार को)
3-  04412 नंबर की आनंद विहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल (10 से 21 मार्च तक हर गुरुवार और सोमवार) 
4-04411 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल (11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को)
5-04518 चंडीगढ़- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (10 और 17 मार्च)
6-04517 गोरखपुर- चण्डीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ( 11 और 18 मार्च )
7- 02575 हैदराबाद- गोरखपुर स्पेशल (11, 18 और 25 मार्च को) 
8-02576 गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल (13, 20 और 27 मार्च को
9- 04048 आनन्दविहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर स्पेशल (12 से 19 मार्च को)
10- 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल (13 से 20 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को


बलिया के लिए भी हुआ ट्रेनों का एलान
इसके अलावा होली को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे महाराष्ट्र में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बलिया के बीच ट्रेन का एलान किया है. यह ट्रेन तीन हफ्ते में 22 फेरे लगाएगी ताकि यात्रियों को राहत मिले.


1-01001  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बलिया तक (प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7 मार्च से 30 मार्च तक )
2- ट्रेन संख्या 01002 बलिया से  लोकमान्य तिलक टर्मिनस (9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को) 


यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसड़ा स्टेशन पर रुकेगी.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा, 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई


UP Exit Poll: एग्जिट पोल के बाद ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, बताया किसकी बनेगी सरकार