Delhi News: आसान होगा दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर, रेलवे का ये है प्लान
Delhi NCR News: नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना अब और अब भी आसान होने वाला है. इसे अब दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए 61 लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी.
Delhi to Greater Noida Railway Line: दिल्ली से ग्रेटर नोएडा और वापसी का सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है. उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से 61 किमी लंबी नई रेल लाइन बनाई जाएगी. जो जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से जोड़ने का काम करेगी.
हवाई अड्डे और अन्य शहरों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
61 किलोमीटर का ट्रैक जेवर हवाई अड्डे और अन्य शहरों के बीच मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा. पहले हवाईअड्डा परियोजना को पार करने के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन इसके बाद परियोजना क्षेत्र के बाहर वैकल्पिक पथ या भूमिगत मार्ग के प्रस्तावों के साथ बाद में इसमें संभावित व्यवधानों को रोकने के लिए इसमें समायोजन किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे गलियारे के मार्ग को अंतिम रूप देने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण करने वाला है.
रेलवे लाइन दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर चोल स्टेशन से शुरू होगी और दिल्ली-मुंबई मार्ग पर रुंधी स्टेशन तक विस्तारित होगी. इसमें चोल से जेवर तक की दूरी 28 किलोमीटर और जेवर से रुंधी तक की दूरी 33 किलोमीटर यानि टोटल 61 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है.
परिवहन नेटवर्क के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा साबित
ये नई रेल लाइन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और कार्यक्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण विकास का काम करेगी. इससे यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा हो जाएगी. जैसे-जैसे ये परियोजना आगे बढ़ेगी एक मजबूत परिवहन नेटवर्क बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इससे इंटरचेंज के निर्माण में भी तेजी आएगी. यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए इंटरचेंज और 700 मीटर एलिवेटेड रोड बन रही है.
इस 8 लेन की रोड का एनएचएआई के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो इसका काम अप्रैल लास्ट तक पूरा होने की संभावना है. इसके जरिए यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे एयरपोर्ट पर पहुंचा जा सकेगा. इसके साथ ही दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए NHI बल्लभगढ़ से यमुना एक्सप्रेसवे तक 31 किलोमीटर लंबा हाईवे भी बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest Highlights: हरियाणा पुलिस और RAF के सात जवान जख्मी, किसान नेता का दावा- हमारे 100 से ज्यादा लोग घायल