एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Metro Route: दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाना होगा और आसान, जल्द Botanical Garden से सेक्टर 142 तक मेट्रो रूट होगा तैयार
दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाना अब बेहद आसान होने वाला है. दरअसल जल्द ही बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो चलेगी. इस रूट का डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है.
New Metro Route: अगर आप दिल्ली से नोएडा और नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि अब बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 142 मेट्रो रूट का डीपीआर तैयार हो गया है. जिसके बाद अब बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो चलाई जाएगी. गौरतलब है कि बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 को जोड़ने से ना सिर्फ नोएडा वालों को बल्कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी ग्रेटर नोएडा जाने में काफी आसानी होगी. बोटैनिकल गार्डन से शुरू होने वाली नई लाइन की डीपीआर को तैयार कर लिया गया है और जल्द ही यह डीपीआर उत्तर प्रदेश शासन को भेजी जाएगी.
लाखों लोगों का सफर होगा आसान
बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो कनेक्टिविटी को जोड़ा जाएगा, इसे लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि बोटैनिकल गार्डन के सेक्टर 142 से जुड़ने के बाद दिल्ली वालों के साथ नोएडा वालों को भी काफी फायदा होगा. बोटैनिकल गार्डन पर कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. इस स्टेशन पर सेक्टर 142 जाने के लिए इंटरचेंज तैयार किया जाएगा. वहीं अगर वर्तमान परिस्थिति की बात करें तो लोगों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस रूट के तैयार होने के बाद लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. वहीं एनएमआरसी के मुताबिक नया इंटरचेंज बनने के बाद लगभग 10 लाख लोग हर महीने इस रूट पर सफर करेंगे.
नए रूट पर होंगे 6 मेट्रो स्टेशन
बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक के लिए फिलहाल डीपीआर में 6 मेट्रो स्टेशन का प्रस्ताव रखा गया है. यह मेट्रो स्टेशन है सेक्टर 136,91,93,98,125 और 94. इसके अलावा इस लाइन को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग लाइनों से भी जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को सफर करने में आसानी हो.
कम बजट में तैयार होगा नया रूट
एनएमआरसी के मुताबिक इस नए रूट को अब पहले से कम राशि में तैयार कर लिया जाएगा. एनएमआरसी की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि इस लाइन पर जो नई डीपीआर तैयार की गई है उसमे पहले से कम बजट रखा गया है इससे पहले इसका बजट लगभग 2,826 करोड़ था लेकिन अब इसमें से 700 करोड़ कम कर दिए गए है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement