Delhi: बदला लेने के लिए युवती ने दोस्त और उसकी बहन के साथ किया ये कारनामा, अब पहुंची जेल
Delhi Crime News: पूछताछ में उसने बताया, मैंने बदला लेने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अपने दोस्त और उसकी बहन की अश्लील फर्जी फोटो के साथ उनका मोबाइल नंबर और मैसेज पोस्ट कर दिया.
![Delhi: बदला लेने के लिए युवती ने दोस्त और उसकी बहन के साथ किया ये कारनामा, अब पहुंची जेल Delhi To take revenge from friend girl photoshopped nude photo on social media Instagram cyber police detained ANN Delhi: बदला लेने के लिए युवती ने दोस्त और उसकी बहन के साथ किया ये कारनामा, अब पहुंची जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/16168c93564ca30d584691b4cd39cbc41677144232299486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime: बदले की भावना में लोग अंधे हो जाते हैं और फिर उन्हें गलत-सही कुछ नहीं सूझता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है नॉर्थ दिल्ली इलाके से. यहां एक युवती की बदले की भावना से की गई हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल 19 साल की इस लड़की ने कभी अपने सबसे अच्छे दोस्त से बदला लेने के लिए ना सिर्फ उसे बदनाम करने की कोशिश की, बल्कि उसके साथ उसकी बहन की फोटो को फोटोशॉप कर उनकी न्यूड फोटो सोशल मीडिया साइट पर डाल दी.
पुलिस को फर्जी आईडी पर बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो डाले जाने की शिकायत मिली थी. मामला इंद्रलोक इलाके का है, जहां एक महिला ने साइबर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि किसी ने बदनाम करने की नीयत से उसकी और उसके भाई की फोटो को मॉर्फ करके अश्लील और आपत्तिजनक फोटो में बदलकर इंस्टाग्राम पर बनी एक फर्जी आईडी पर आपत्तिजनक मैसेज और उनके मोबाइल नंबर के साथ पोस्ट कर दिया है. उन्हें लगातार आपत्तिजनक मैसेज और कॉल्स मिल रहे हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.
जांच के लिए लगी थीं टीमें
एसीपी और एसएचओ की देखरेख में टीम को जांच में लगाया गया था. डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार और एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में महिला एसआई दीपा के नेतृत्व में एएसआई अमित त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल पंकज और महिला हेड कॉन्स्टेबल गीता की टीम का गठन का जांच में लगाया गया था.
पुलिस को पता चली ये बात
तकनीकी विश्लेषण और सत्यपान से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. जांच के दौरान पुलिस टीम ने कथित इंस्टाग्राम प्रोफाइल का आईपी एड्रेस, उससे जुड़े मोबाइल नंबर की डिटेल प्राप्त की. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के साथ जमीनी स्तर पर संबंधित मोबाइल नंबर का सत्यपन किया, जिससे उन्हें मोबाइल नंबर के आरोपी युवती की मां के नाम पर पंजीकृत होने का पता चला.
शुरुआती पूछताछ में आरोपी की मां ने मोबाइल नंबर के बारे में कुछ भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जब पुलिस ने सत्यापित तथ्यों को उनके समक्ष प्रस्तुत कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो मोबाइल नम्बर उनकी 19 वर्षीय बेटी इस्तेमाल करती है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया.
क्या बताया आरोपी ने
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि, शिकायतकर्ता महिला का भाई और वो कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन उसके दोस्त ने एक दिन इंद्रलोक स्थित उसकी कॉलोनी में ही उसके चरित्र पर उंगली उठाते हुए उसे अपमानित कर दिया था. इसके बाद उसने इसका बदला लेने की ठानी और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अपने दोस्त और उसकी बहन की आपत्तिजनक और अश्लील फर्जी फोटो के साथ उनका मोबाइल नंबर और मैसेज पोस्ट कर दिया. उसने बताया कि उसने कई अन्य आईडी भी बनाई थी, जिसे उसने डिलीट कर दिया था और संदेह के घेरे में आने से बचने के लिए उनसे उन आईडी से अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी कई मैसेज भेजे थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अब Delhi AIIMS का 'रोगी मित्र' करेगा मरीजों की मदद, हेल्थ अपडेट के लिए परिजनों को नहीं होगी परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)