Delhi Weather: दिल्ली में कम होगी मानसून की रफ्तार, जानें कब थम जाएगा बारिश का सिलसिला
Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में बीते 15 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है जिसका सिलसिला जल्द थमने जा रहा है. IMD के मुताबिक अब यहां हल्की बारिश का दौर शुरू होगा.
Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हर रोज ही बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि आज यानी 17 अगस्त के बाद इसमें कमी आएगी. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की अधिकारी ने दी.
आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''दिल्ली के बाद से आज से बारिश कम हो जाएगी. कल से बारिश एकदम खत्म होने की संभावना है. इसके बाद हल्की बारिश शुरू होगी.'' सोमा रॉय ने साथ ही बताया कि मैदानी इलाकों में परसों से बारिश बढ़ने की संभावना है.
सोमा रॉय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है. जिस वजह से मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना. 18 अगस्त से उत्तर पश्चिम की तरह जाएगा तब बंगाल और झारखंड में बारिश होगी. कल वहां अति भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
आईएमडी ने बारिश को देखते हुए कई राज्यों के लिए ऑरेंज या येलो अलर्ट जारी किया है. सोमा रॉय ने बताया कि अति भारी बारिश के लिए केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में ऑऱेंज अलर्ट जारी किया गया है. केरल में कुछ समय से काफी बारिश हो रही है इसलिए चेतावनी का लेवल बढ़ चुका है. बाकी राज्य कर्नाटक या दक्षिण महाराष्ट्र और तेलंगाना में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है.
अगस्त के महीने में दिल्ली में मानसून की झड़ी देखने को मिली जब लगातार 15 दिनों तक हर रोज बारिश हुई. इस दौरान आद्रता का स्तर भी ज्यादा रहा जिससे दिन के वक्त उमस महसूस हुई.
दिल्ली में अगले एक सप्ताह का तापमान
आईएमडी के मुताबिक दिन के समय शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं जबकि न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक तापमान की यही स्थिति रहेगी. अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 27 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- Kolkata Rape Murder Case: दिल्ली में छठे दिन भी मेडिकल सेवा ठप, इलाज के लिए संघर्ष कर रहे मरीज