Delhi Corona Cases Today: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में यहा 735 नए केस आए हैं. इसके अलावा तीन मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत भी हुई है. हालांकि इस दौरान 537 लोग इससे बीमारी से ठीक भी हुए हैं.


इतने कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती 
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी 1613 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 94 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. राजधानी दिल्ली में 32 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 29 कोविड-19 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 7 मरीज ऐसे हैं जो वेंटिलेटर पर हैं. वहीं कुल भर्ती कोरोना मरीजों में से 80 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि 14 पेशेंट्स दिल्ली से बाहर के हैं.


 






वहीं अगर कल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कल दिल्ली में कोविड-19 के 795 नए केस दर्ज किए गए थे. हालांकि कल के मुकाबले आज के नए कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. 


ये भी पढ़ें


Delhi News: NDMC ने अपने एरिया में शुरू किया विशेष सफाई अभियान, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए रखा यह लक्ष्य


Delhi News: महेश जोशी के बेटे रोहित पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर हमला, महिला आयोग ने सीएम गहलोत से की कार्रवाई की मांग