Delhi: दिल्ली में यहां होगा हॉन्टेड वॉक का आयोजन, अगर देखना चाहते हैं तो जान ले कितने का है टिकट?
Delhi Haunted Walk: राजधानी में Tourism को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मालचा महल के बाद अब दिल्ली के Firoz shah kotla में भी हांटेड वॉक का आयोजन इस रविवार से शुरू किया जा रहा है.
राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है. मालचा महल फिरोजशाह कोटला जैसे जगहों पर देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए रोमांच से भरे हॉन्टेड वॉक का आयोजन किया जा रहा है. इससे ठीक पहले बीते शनिवार रविवार को चाणक्यपुरी स्थित मालचा महल में हॉन्टेड वॉक का आयोजन किया गया था जिसके बाद इस आयोजन पर पर्यटकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. और अब सफल परिणाम को देखते हुए दिल्ली के एक और ऐतिहासिक स्थल फिरोज़ शाह कोटला में इस रविवार को हॉन्टेड वॉक का आयोजन किया जाएगा.
जिन्न के बसेरों से गुजरेगा लोगों का सफर
दिल्ली पर्यटन विभाग से इंफॉर्मेशन टूरिस्ट अफसर अतुल आनंद पांडे ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि अब मालचा महल के बाद दिल्ली पर्यटन विभाग ने फिरोजशाह कोटला में भी रोमांचित हॉन्टेड वॉक का आयोजन करने का फैसला लिया है जिसके लिए रविवार का दिन 21 मई शाम 5:30 से 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
इस आयोजन की शुरुआत दिल्ली गेट के ठीक पास खूनी दरवाजे से शुरू होगी. बीते हफ्ते चाणक्यपुरी स्थित मालचा महल में हुए हॉन्टेड वॉक के आयोजन में पर्यटकों की बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह बताता है कि हमारा प्रयास अब रंग ला रहा है. इसी उद्देश्य से की दिल्ली पर्यटन को आने वाले समय में अधिक से अधिक बढ़ाया जाए जिससे रोजगार और आर्थिक दृष्टिकोण से राजधानी को गति मिल सके. अगर इसी तरह हमें एक बेहतर रिस्पांस मिलता रहेगा तो दिल्ली के ऐसे ही अन्य ऐतिहासिक व चर्चित स्थलों पर हॉन्टेड वॉक के आयोजन किए जाएंगे. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला को सन 1354 में तुल्लाग वंश के शासक फिरोज़ शाह तुगलक द्वारा बनवाया गया था , यह ऐतिहासिक स्थल बेहद रहस्यमयी और दिलचस्प रूप में है और लोगों की माने तो यहां पर पुराने किले में जिन्न का भी बसेरा देखा जाता है.
Delhi Politics: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखी चिट्ठी, कहा- 'इस फाइल को दें जल्द मंजूरी'
ऐसे करेंगे हॉन्टेड वॉक के लिए बुकिंग
दिल्ली पर्यटन विभाग के अफसर अतुल आनंद पांडे ने जानकारी देते हुए एबीपी लाइव को बताया कि - लोग इस हॉन्टेड वॉक के आयोजन के लिए काफी उत्साहित हैं मालचा महल के लिए भी बहुत ही अच्छी बुकिंग हुई है. अगर प्रति व्यक्ति की बात कर ली जाए तो 800+ 40 ( charge + GST ) = 840 रुपए निर्धारित है और इस हॉन्टेड वॉक की बुकिंग दिल्ली पर्यटन विभाग के वेबसाइट www.delhitourism.gov.in पर जाकर की जा सकती है . दिल्ली पर्यटन विभाग की तरफ से हम लोगों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में ऐसे रोमांचित सफर का जरूर लुफ्त उठाएं.