Delhi Tourism App: 'दिल्ली टूरिज्म ऐप' से Metro Card रिचार्ज के साथ चेक कर सकते हैं रूट, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल
दिल्ली टूरिज्म ऐप के जरिए यात्री अपना मेट्रो कार्ड तो रिचार्ज करा ही सकते हैं वहीं इसमें किराए और मार्ग की डिटेल्स भी मिल जाती हैं.
![Delhi Tourism App: 'दिल्ली टूरिज्म ऐप' से Metro Card रिचार्ज के साथ चेक कर सकते हैं रूट, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल Delhi Tourism App, Route can be checked with Metro Card recharge, know how to use it Delhi Tourism App: 'दिल्ली टूरिज्म ऐप' से Metro Card रिचार्ज के साथ चेक कर सकते हैं रूट, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/c262aca984006d8c5de200ceafefe263_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Tourism App: दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) पर्यटकों को दिल्ली भ्रमण में मदद करने और मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने में परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए जल्द ही दिल्ली टूरिज्म ऐप (Delhi Tourism App) लॉन्च करने वाला है. अधिकारियों के मुताबिक पर्यटक (Tourist) अब दिल्ली पर्यटन ऐप (Delhi Tourism App) से अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें किराया और रूट की डिटेल भी होगी.
इसके साथ ही दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) के अधिकारियों ने कहा कि "मोबाइल एप्लिकेशन विदेशी टूरिस्ट और उन लोगों के लिए भी यूजफुल होगा जो दिल्ली मेट्रो रिचार्ज ऑप्शन या किराया और रूट्स डिटेल के ऑनलाइन मोड से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं. "
पर्यटक एक ऐप के साथ अपनी पूरी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं
"हम दुनिया भर के पर्यटकों को दिल्ली में सबसे अच्छा अनुभव देने का प्रयास करते हैं. इसलिए दिल्ली पर्यटन ऐप के मेट्रो रिचार्ज फीचर की मदद से, अब पर्यटक एक ऐप के साथ अपनी पूरी यात्रा की प्लानिंग बना सकते हैं."डीटीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "यह सुविधा यूजर्स को दिल्ली के टूरिस्ट प्लेट की खोज करते हुए ऐप के माध्यम से अपने मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की परेशानी मुक्त सुविधा प्रदान करके अपने पर्यटन अनुभव को बढ़ाने में सक्षम बनाती है. "
कैसे दिल्ली टूरिज्म ऐप सुविधा का लाभ उठाएं
- यूजर्स को ऐप के ‘Travel within Delhi' सेक्शन पर जाना होगा
- ऐप के 'दिल्ली के भीतर' मेट्रो' का चयन करना होगा
- इसके बाद मेट्रो' का चयन करना होगा
- अब रिचार्ज टैब पर क्लिक करना होगा.
- ऐप यूजर्स को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करेगा
दिल्ली टूरिज्म ऐप सुविधा का है बहुत फायदा
वहीं अधिकारियों ने कहा कि नई सुविधा बहुत उपयोगी है क्योंकि कई विदेशी पर्यटक जो दिल्ली घूमने आते हैं या यहां तक कि अन्य शहरों से भारतीय पर्यटक भी दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और इसकी टिकट और रिचार्ज सुविधा से अवगत नहीं होते हैं. ऐसे में अगर वे दिल्ली पर्यटन ऐप डाउनलोड करते हैं, तो उन्हें टिकट के लिए लाइन में खड़े होने या अन्य ऑनलाइन रिचार्ज विकल्पों को खोजने की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा.
गौरतलब है कि दिल्ली पर्यटन विभाग का मोबाइल एप्लिकेशन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर लॉन्च किया गया था. 'देखो मेरी दिल्ली' ऐप की टैगलाइन है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)