Delhi Crime News Update: देश की राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल बन गया है. बदमाश बेखौफ हत्या, लूट, जान से मारने की कोशिश और स्नेचिंग जैसे वारदात को बड़े ही आराम से अंजाम देते हैं. क्राइम होने पर दिल्ली पुलिस करवाई के लिए मौके पर जरूर पहुंचती है, लेकिन मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होती. चिंता न करें, हम आपको डरा नहीं रहे हैं. बस, आगाह कर रहे हैं. अगर आप व्यापार करते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कैसे लूटेरों ने बिना आपके पास आये आपके हर गतिविधियों की जानकारी बस कुछ पैसे खर्च कर हासिल की और फिल्मी स्टाइल से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. अफसोस की बात ये कि आप कुछ नहीं कर पाए. 


दरअसल, यह वारदात उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाने की है. दिल्ली पुलिस टीम को 3 मार्च की देर शाम शास्त्री नगर इलाके में सदर बाजार के एक व्यापारी को फिल्मी स्टाइल में घर जाने के दौरान 2 बाइक पर सवार 4 लूटेरो ने घेर लिया और गन पॉइंट पर उनके साथ लूटपाट को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बदमाश मौके से फरार भी हो गए. दिल्ली पुलिस ने पीड़ित द्वारा लूट की शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद जांच में जो खुलासा हुआ उसे सुन व्यापारी भी सोचने पर मजबूर हो गए. गिरफ्तार आरोपी में व्यापारी के साथ वाले दुकान में काम करने वाला एक खबरी भी है. खबरी ने ही रैकी बदमाश तक जानकारी पहुंचाई. 


गन प्वाइंट पर 4 लाख की 
डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार 3 मार्च को सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में सदर बाजार के एक जूता व्यापारी ने बताया कि वो अपनी शॉप को बंद कर के घर जाने के दौरान जब शास्त्री नगर कब कालू चाट भंडार के पास पहुंचे थे, तभी दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उनका रास्ता घेर कर रोका. बाइक पर सवार दो बदमाशों के हाथों में हथियार थे, जिन्होंने उन्हें 2 से 3 थप्पड़ मार और उनसे 4 लाख कैश, शॉप की चाभी और अन्य डाक्यूमेंट्स वाला बैग ले कर फरार हो गए. इस मामले में एसीपी सराय रोहिल्ला, प्रशांत चौधरी की देखरेख में एसएचओ शीशपाल के नेतृत्व में एसआई एसके झा, हेड कॉन्स्टेबल संदीप, रामबाबू, अमित, कॉन्स्टेबल दीपक और राहुल की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फूटेजों की जांच और उनका विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया और उनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर 8 मार्च को एक आरोपी रामेश्वर त्रिपाठी उर्फ लाला को दबोच लिया. आरोपी सदर बाजार में ठेला चलाता है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसी ने लूट की पूरी साजिश रची थी. उसने अपने साथियों रामनिवास उर्फ लल्लू और शिव कुमार के साथ मिल कर रेकी की थी और फिर कैश से सम्बन्धित जानकारियां अन्य आरोपियों को उपलब्ध करवाई थी. इसके बदले उसे 80 हजार रुपये मिले थे, जिससे उसने एक मोबाइल खरीदा था और बाकी 50 हजार रुपये  पंजाब नेशनल बैंक में जमा कर दिए.


दुकान में काम करने वाला था रेकी में शामिल
घटना के दिन क्राइम ब्रांच ने लूट की साजिश रचने वाले अन्य आरोपियों रामनिवास उर्फ लल्लू और शिव कुमार गिरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रामनिवास, शिकायतकर्ता के जूतों की दुकान के साथ वाली दुकान पंजाबी फुटवेयर में काम करता है. पुलिस ने उसके पास से लूट की रकम के 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने रामनिवास और शिवकुमार को रिमांड पर लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता की रेकी की थी और फिर उसकी जानकारी देवेंदर नाम के आरोपी को दी. देवेंदर ने तीन साथियों के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. शिवकुमार ने अपने हिस्से के पैसों से 70 हजार रुपये बैंक में जमा किये थे.


लूट में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
लूट के तीनों आरोपियों के खुलासे पर सराय रोहिल्ला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित सहारनपुर गांव मे छापेमारी कर लूट के मुख्य आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि गाजियाबाद जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान उसकी मुलाकात अशोक उर्फ बंटी, शैलेन्द्र उर्फ शैली उर्फ लंबू और श्याम उर्फ पंडित के साथ हुई थी. जहां साथ रहने के दौरान उनकी दोस्ती हो गई और उन्होंने मिलकर, इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी देवेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और लूट की रकम के 15 हजार रुपये कैश भी बरामद किया. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित शारदा एन्क्लेव से अशोक उर्फ बंटी और शैलेन्द्र उर्फ शैली उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने वारदात में खुद की संलिप्तता स्वीकार की. आरोपी अशोक की निशानदेही पर पुलिस ने 30 हजार कैश और शैलेन्द्र की निशानदेही ओर 15 हजार कैश सहित एक देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया.


कई आपरधिक मामलों में लिप्त रहे हैं आरोपी
शैलेन्द्र उर्फ शैली यूपी के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे 16 आपरधिक मामले चल रहे हैं, वहीं अशोक उर्फ बंटी, हत्या के प्रयास, डकैती की योजना, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे 7 आपरधिक मामलों में लिप्त रहा है. जबकि रामेश्वर उर्फ लाला पर दिल्ली के समयपुर बादली थाने में 04 मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है और फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश और बाकी कैश की रिकवरी में लगी है.


यह भी पढ़ें: Oscar Award: CM केजरीवाल ने RRR, The Elephant Whisperers की टीम को दी ऑस्कर जीतने पर बधाई, कहा- 'हर भारतीय के लिए गर्व का पल'