Delhi News: दिल्ली देहात के नजफगढ इलाके में बाबा हरिदास मेले का आयोजन हुआ. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं के मद्देनजर यातायात को नियंत्रित करने का प्रबंध किया गया है. ताकि मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है. लोगों को आयोजन स्थल के आसपास के मार्गों पर जाने से बचने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी है. बता दें कि, नजफगढ़ के झड़ौदा गांव में आज बाबा हरिदास मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, पानीपत, सोनीपत और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा हरिदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंचते हैं.
ट्रैफिक पुलिस अलर्ट
ट्रैफिकं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मेले के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. नजफगढ के झड़ौदा गांव में आयोजित हो रहे इस मेले के आसपास के मार्गों पर यातायात को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह आयोजन स्थल के आसपास के रास्तों से दूर रहें और उनके द्वारा बताए रास्तों का ही इस्तेमाल करें. यातायात पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक मंदिर के आसपास की सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों से इस दौरान मंदिर के आसपास की सड़कों से दूर रहने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की अपील की है.
जाम से बचने सार्वजनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
यातायात पुलिस ने इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट, उत्तम नगर, नांगलोई, द्वारका आदि जगहों पर जाने वाले लोगों को अतिरिक्त समय हाथ मे लेकर निकलने की सलाह दी है. वहीं, यातायात पुलिस ने सड़कों पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोगों सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो के इस्तेमाल की अपील की है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जरूरत के हिसाब से मार्ग प्रतिबंधित रहेगा
- बहादुरगढ़ स्टैंड, फ़िरनी रोड नजफगढ़
- पीवीसी मार्केट, गीतांजलि एन्क्लेव, झड़ौदा गांव
- झड़ौदा गांव के पास नया हाईवे फ्लाईओवर
- चौधरी बसाऊ द्वार, झड़ौदा गांव, दिल्ली
- लाल कुआं चौक, झड़ौदा गांव
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
- आईजीआई एयरपोर्ट, उत्तम नगर, नांगलोई, द्वारका जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए ताकि मार्ग पर संभावित देरी को समायोजित किया जा सके.
- भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों को बहादुरगढ़ स्टैंड, फिरनी रोड, नजफगढ़, दिल्ली से दिचाऊं गांव, दिल्ली की तरफ मोड़ा जाएगा.
- लाल कुआं चौक, झड़ौदा गांव, नजफगढ़, दिल्ली से झरोदा गांव के पास बाईपास रोड तक का हिस्सा वाहनों के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगा और यह सड़क नो व्हीकल जोन रहेगी और इसका उपयोग विशेष रूप से पैदल यात्रियों व श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा.