Delhi Traffic Advisory News: महीने भर पहले किसानों के आंदोलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के कुछ बॉर्डर को सील करने के साथ पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई थी, जो अब समाप्त हो चुकी है. जिसके बाद अब किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि, यह अनुमति सशर्त दी गई है, जिस पर किसान नेताओं ने सहमति जताते हुए हस्ताक्षर भी किए हैं.
पुलिस से सशर्त मिली अनुमति के मुताबिक रामलीला मैदान में पंचायत के समय 5000 लोगों से ज्यादा लोग नही होंगे. कोई भी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नहीं आएगा और न ही किसी प्रकार का हथियार उनके पास होना चाहिए. महापंचायत के कार्यक्रम की अवधि तीन घंटे तक होगी और यह सुबह 11 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक ही चलेगी. उसके बाद सभी लोग वापस लौट जाएंगे. इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे.
रैली या प्रदर्शन की इजाजत नहीं
किसी तरह की रैली या प्रदर्शन नही किया जाएगा. इन लिखित शर्तों पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें महापंचायत के लिए एनओसी के साथ अनुमति दी है.
वाहन चालक करें वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग
किसानों के इस महापंचायत कार्यक्रम के मद्देनजर जहां दिल्ली पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं, तो ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को रामलीला मैदान के पास यातायात के प्रभावित होने की जानकारी देते हुए उस मार्ग पर आवाजाही से बचने और वैकल्पिक एवं परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई इस एडवायजरी को देख कर ही घर से निकलें नहीं तो आप को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, मिंटो रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग, बाराखंभा रोड, टॉल्स्टॉय मार्ग, जय सिंह रोड, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, कनॉट सर्कस और डीडीयू मार्ग पर आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही को रेगुलेट किया जाएगा.
इन रूटों पर हो सकता है डायवर्जन
सुबह 6 बजे से दिल्ली गेट, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, गुरु नानक चौक, आर/कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु तक नानक चौक, बाराखंभा रोड/टॉल्स्टॉय रोड क्रॉसिंग, जनपथ रोड/टॉल्स्टॉय मार्ग क्रॉसिंग, और आर/ए जीपीओ पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया जा सकता है.
मेट्रो और बस से सफर ने की सलाह
ट्रैफिक पुलिस ने आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि यात्रा के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलें. ताकि उन्हें परेशनियों का सामना न करना पड़े. इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे उपरोक्त मार्गों से बचकर चलें और यात्रा के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट खासकर मेट्रो का इस्तेमाल करे.