दिल्ली में आज से दो दिन दिलजीत दोसांझ का शो, इन रास्तों के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Update: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट को देखते हुए दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गयी है. लोगों से अपील है कि बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवायजरी पढ़ लें.
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 26 और 27 अक्टूबर को शाम 7 बजे परफॉर्म करेंगे. सिंगर के शो में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दर्शकों को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2, 5, 6, 14 और 16 से एंट्री की अनुमति रहेगी. गेट 1 और 15 इमरजेंसी कारणों के लिए रिजर्व किए गए हैं. गाड़ी से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पार्किंग की व्यवस्था जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, सीजीओ स्कोप कॉम्प्लेक्स, सुनहरी पुल्ला बस डिपो, सेवा नगर बस डिपो और खुश नाला में रहेगी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग पर दो दिन भारी वाहन नहीं चल सकेंगे.
दिल्ली में निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस का अपडेट
भारी वाहनों का परिचालन 26 और 27 अक्टूबर 2024 को शाम 4 बजे से रात 11 बजे बजे तक बैन रहेगा. शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास की सड़कों से बचने की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड सहित आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी.
जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए और भीड़भाड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की लोगों को सलाह दी गयी है. लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट 'दिल लुमिनाती' के मद्देनजर ट्रैफिक यातायात नियम लागू रहेंगे. गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाती इंडिया टूर देश के 10 शहरों में होगा. दिल्ली में 26-27 अक्टूबर के बाद दिलजीत का अगला शो 2 नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद, 22 नवंबर को लखनऊ और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा. ट्रैफिक पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास व्यापक बंदोबस्त किये हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में महिला सहित दो बंटी बबली गिरफ्तार, 500 का नोट दिखा ऐसे करते थे ठगी