Delhi Traffic Advisory: दो दिन निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि दो दिनों के दौरान घर से बाहर निकलने का कार्यक्रम ट्रैफिक एडवाइजरी के हिसाब से बनाएं.
![Delhi Traffic Advisory: दो दिन निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें Delhi Traffic Advisory Muharram Tajia procession police advises follow traffic guidelines Delhi Traffic Advisory: दो दिन निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/57915055bb0a91ee0b6dc46a64b959771721102204733645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police Traffic Advisory On Muharram: दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम के असवर पर 16 और 17 जुलाई को निकलने वाले जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा तैयारी पूरी कर ली है. मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सभी से उसका पालन करने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो आज और कल ट्रैफिक गाइडलाइन के हिसाब से अपने सफर प्लान बनाएं. ऐसा न करने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली पुलिस ने लोगों से कहा कि वे जुलूस वाले मार्गों से निकलने से बचें. बेहतर यह होगा कि लोग 17 जुलाई को मेट्रो से सफर करें. ऐसा न करने पर लोग ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या है?
- दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार मुहर्रम पर पहला जुलूस मंगलवार रात नौ बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरू होगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरेगा. फिर जुलूस उसी रास्ते से वापस भी आएगा.
- एक और जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से निकाला जाएगा. इसे भी उल्टे रास्ते से वापस ले जाया जाएगा.
- निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला पहुंचेंगे. पूर्व, उत्तर-पूर्व, शाहदरा, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे.
- पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार जुलूस बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से बनेगा और उसी मार्ग का अनुसरण करते हुए कर्बला जोर बाग के लिए आगे बढ़ने के लिए कलां महल में एकत्र होगा. देश बंधु गुप्ता रोड पर चलने वाली और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बसें आराम बाग में रोक दी जाएंगी. बसें चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज के रास्ते वापस आएंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों को भी आराम बाग में रोका जाएगा.
- कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट जाएंगी और उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस आएंगी. वापसी में ये बसें भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से चलेंगी.
- तुगलक रोड से आने वाली और केंद्रीय सचिवालय तथा कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड, क्यू-पॉइंट, मान सिंह रोड, मौलाना आजाद रोड से डायवर्ट किया जाएगा और उनकी यात्रा विज्ञान भवन के सामने समाप्त होगी. इस रूट की बसें जनपथ से वापस लौटेगी.
- इसके अलावा, अन्य स्थानीय जुलूसों के कारण मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), पंखा रोड, जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड आदि पर भी यातायात प्रभावित होने की संभावना है.
- बुधवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की योजना बनाने वाले घर से कुछ समय पहले निकलें. नई दिल्ली जाने वालों को कनॉट प्लेस जाने से बचना चाहिए और तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ पहुंचना चाहिए.
- जामा मस्जिद रोड, चावड़ी बाजार रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल, रफी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, अरबिंदो मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तुगलक रोड, अशोका रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और जोर बाग रोड पर दोपहर 12 बजे से रात नौ बजकर 30 मिनट तक यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी.
'बुरा लगे तो माफी, लेकिन...', सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)