Delhi Traffic Advisory: महिला प्रीमियर लीग मैच को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें
Tata Women Premier League: ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के लोगों की सुविधा और सुरक्षा मद्देनजर स्टेडियम और उसके आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए हैं. पुलिस ने सभी इस पर अमल करने की अपील की है.
Delhi News: टाटा महिला प्रीमियर लीग के तहत पांच मार्च से 17 मार्च के दौरान दिल्ली में कई क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. इस दौरान 5 मार्च से 13 मार्च तक और 15 मार्च और 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में टाटा महिला प्रीमियर लीग-2024 (डब्ल्यूपीएल) क्रिकेट मैच प्रस्तावित हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के लोगों की सुविधा और सुरक्षा मद्देनजर स्टेडियम और उसके आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए हैं. पुलिस ने सभी इस पर अमल करने की अपील की है.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है, ''बहादुरशाह जफर मार्ग और जून मार्ग पर रूट डायवर्जन या प्रतिबंध रहेगा. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों को सड़कों पर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वाहन चालक और यात्री जिस-जिस दिन मैच प्रस्तावित है उस दिन शाम 4:30 बजे से रात 12 बजे तक सड़कों पर जाने से बचें. ऐसा इसलिए कि क्रिक्रट मैच होने की वजह से भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में आएंगे और भीड़भाड़ होने की संभावना है.''
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 3, 2024
05-13 मार्च, 2024 तक और 15 और 17 मार्च, 2024 को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टाटा वीमेन प्रीमियर लीग -2024 (डब्ल्यूपीएल) के दृष्टिगत, यातायात परिवर्तन/प्रतिबंध प्रभावी होंगे। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory#WPL2024 pic.twitter.com/Pd6tsLqflw
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी: इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
- राजघाट से जेएलएन मार्ग
- कमला मार्केट चौराहे से राजघाट तक जेएलएन मार्ग
- तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड
- रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग
यहां से करें स्टेडियम में एंट्री
- स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने वाले बहादुरशाह जफर मार्ग के गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से अंदर जाने के लिए प्रवेश मिलेगा.
- अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल से जेएलएन मार्ग से गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 से प्रवेश मिलेगा.
- बहादुरशाह जफर मार्ग, पेट्रोल पंप के पास से गेट नंबर 16,17, 18 से प्रवेश मिलेगा.
ट्रैफिक एडवाइजरी में इस बात का भी जिक्र है, “स्टेडियम के नजदीक लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग है. विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल प्रदर्शित करना अनिवार्य है. पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए. बिना वैध पार्किंग लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी."