नवरात्रि के दौरान इन रास्तों से निकलने पर फंस जाएंगे, पुलिस की अपील, सभी करें गाइडलाइंस का पालन
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि डीटीसी की बसों और वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली गेट से छत्ता रेल और ऊपरी सुभाष मार्ग तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Delhi Traffic Advisory On Navratri 2024: दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले रामलीला कार्यक्रम के मद्देनजर सेंट्रल दिल्ली के सुभाष मार्ग पर शुक्रवार (चार अक्टूबर) से नौ दिनों के लिए यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. यातायात पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि हर साल की तरह इस बार भी लाल किले पर चल रहे रामलीला आयोजन के कारण बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि तीन से 13 अक्टूबर तक नवरात्रि के मद्देनजर ट्रैफिक को लेकर खास व्यवस्था की गई है. ऐसे में जाम से बचने के लिए दिल्ली वाले ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें.
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक इस वजह से लाल किले के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए निचले सुभाष मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही चार अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शाम पांच बजे से रात 12 बजकर 30 मिनट तक प्रतिबंधित कर दी गई है.
इस रूट पर ट्रैफिक बैन
ट्रैफिक एडवाइजरी में ये भी बताया गया है कि डीटीसी और क्लस्टर बसों, भारी और वाणिज्यिक वाहनों को इसी अवधि के लिए दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक ऊपरी सुभाष मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया गया है.
दिल्ली के इन इलाकों में जाने से बचें
- अगर आप झंडेवालान मंदिर जा रहे हैं, तो रानी झांसी रोड, फैज रोड, न्यू रोहतक रोड और डीबीजी रोड में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है.
- इसी तरह कालकाजी माता का मंदिर एरिया में नवरात्रि के दौरान हर रोज एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में भीड़ के कारण यहां नवरात्रि के दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या बनी रहती है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक इस इलाके में नेहरू प्लेस से मोदी मिल तक आउटर रिंग रोड पर भी ट्रैफिक रहेगा.
- दिल्ली के छतरपुर इलाके में छत्तरपुर मंदिर रोड, CDR चौक, मंडी गांव, 100 फुटा रोड, 60 फुटा रोड, मेन छतरपुर रोड, वाई पॉइंट पर ट्रैफिक रहेगा.
- दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट, ISBT, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो समय से पहले घर से निकलें. ताकि फ्लाइट या ट्रेन पकड़ने में देरी न हो.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर BJP दिल्ली में चलाएगी घर-घर अभियान, Congress-AAP के दुष्प्रचार का देगी जवाब