Republic Day Delhi Traffic Advisory: आज देश 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते कई रूट बंद किए गए हैं और कई का डायवर्जन किया गया है. मेट्रो स्टेशन की पार्किंग भी बंद है वहीं कई मेट्रो स्टेशन की सर्विस भी आज बंद है. चलिए यहां जानते हैं आज दिल्ली में कौन-कौन से सड़क मार्ग बंद किए गए हैं और किन-किन मेट्रो स्टेशनों की सर्विस आज बंद है.


आज सड़क मार्ग के ये रूट रहेंगे प्रभावित



  • गौरतलब है कि राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.  परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी.ऐस में परेड रूट पर सभी गाड़ियों की आवजाही प्रतिबंधित है.

  • कल यानी 25 जनवरी की शाम 6 बजे से ही विजय चौक से इंडिया गेट तक 26 जनवरी यानी आज परेड खत्म होने तक किसी गाड़ी को आने जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

  • राजपथ, रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह मार्ग भी कल रात से ही बंद कर दिए गए थे. ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि इन मार्गों पर आज दोपहर 12.30 बजे तक जाने से बचें.

  • ‘सी’ हेक्सागन- इंडिया गेट पर 26 जनवरी प्रात: 02.00 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार कर जाने तक कोई यातायात नहीं.

  • तिलकमार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर 26 जनवरी को सुबह 4.00 बजे से यातायात को दोनों दिशाओं में जाने की अनुमति नहीं होगी.

  • दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवायजरी में कहा है कि सड़क पर चलने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और अपनी सुविधा के अनुसार 26 जनवरी प्रात: 02.00 बजे से 12.30 बजे तक परेड के रास्ते पर जाने से बचें.


ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद



  • 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पर सर्विस भी प्रभावित रहेगी. बता दें आज सुबह से 4 स्टेशन बंद हैं. इनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन शामिल हैं.

  • केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर आज दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एक्जिट बंद है.

  • पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे कर एंट्री और एक्जिट बंद रहेगी.

  • 29 जनवरी को भी बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम की वजह से केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेट्रो सर्विस बंद रहेगी.


कौन से होंगे वैकल्पिक रास्ते रहेंगे


26 जनवरी वाले दिन को लेकर पुलिस ने कुछ वैकल्पिक रास्ते तैयार किए है, ट्रैफिक पुलिस के मैप के जरिए समझा जा सकता है कि उत्तर से दक्षिण कॉरिडोर जाने के लिए और पूर्व से पश्चिम कॉरिडोर जाने के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन  जाना है तो उसके लिए भी अलग से रूट से तैयार किए गए है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से किया गया सम्मानित


Delhi News: दिल्ली कोर्ट ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का आरोप तय करने का दिया आदेश