Delhi Traffic News: क्रिसमस (Christmas) से दो दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने त्योहार के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है.


भारी ट्रैफिक को लेकर पुलिस को कॉल और सोशल मीडिया से दी गई जानकारी


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को उन्हें शहर में यातायात जाम को लेकर 31 कॉल आईं. उन्होंने बताया कि पश्चिम विहार, शालीमार बाग, द्वारका मोड़, जीटीके बस डिपो, मजनू का टीला, सुल्तानपुरी बस टर्मिनल, भलस्वा डेयरी, स्वरूप नगर बुराड़ी, बवाना सहित अलग- अलग क्षेत्रों से ट्रैफिक जाम को लेकर कॉलें आईं. इस संबंध में यात्रियों ने ट्विटर पर भी ट्रैफिक की स्थिति को लेकर जानकारी साझा की.


क्रिसमस पर इन रुटों पर जानें से बचने की दी गई है सलाह


वहीं दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को मार्ग में बदलाव की जानकारी दी. एडवाइजरी के अनुसार, गोल डाक खाना में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, मजनू का टीला में निर्मल हृदय चर्च, 10 संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च, बुराड़ी में सेंट मरियम चर्च, लोधी रोड पर मेथोडिस्ट चर्च, सेंट स्टीफन अस्पताल के पास क्राइस्ट मेथोडिस्ट, कश्मीरी गेट पर सेंट जेम्स चर्च, हौज खास में चर्च ऑफ गॉड, ताहिरपुर में सेंट फ्रांसिस चर्च और सिविल लाइंस के इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च में शनिवार शाम से रविवार तक क्रिसमस के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जरिये जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गोल डाक खाना के पास, राजपुरा रोड, मजनू का टीला के पास रिंग रोड, लोधी रोड, संसद मार्ग, लोथियन रोड, अशोक रोड (गोल डाक खाना से विंडसर प्लेस), अफ्रीका एवेन्यू रोड, बुराड़ी रोड, पटेल चौक, बटलर रोड अरबिंदो मार्ग, डीबीजी रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और चर्च रोड पर भारी ट्रैफिक की संभावना है. इसमें कहा गया है कि भारी ट्रैफिक संभावनाओें को ध्यान में रखकर मार्गों में बदलाव किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Gurugram: शादी की रात बनाया अप्राकृतिक संबंध, दहेज के लिए पीटा, महिला का पूर्व पार्षद के परिवार पर आरोप