Delhi Traffic Challans on WhatsApp: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब जल्द ही व्हाट्सएप पर ट्रैफिक चालान मिलेंगे. इस संबंध में गुरुवार (8 अगस्त) को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बैठक में यातायात पुलिस को इस प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में यातायात की स्थिति के मद्देनजर एलजी ने 15 दिन के आधार पर स्थिति की समीक्षा शुरू कर दी है. उन्होंने सड़क के किनारे, फ्लाईओवरों, खासकर बसों के अवैध पार्किंग को लेकर चिंता जताई है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है और बढ़ते प्रदूषण के अलावा सड़क सुरक्षा से समझौता होता है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यातायात से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की. राज निवास के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में स्पेशल ट्रैफिक कमिश्नर (जोन I और II) और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उपस्थित थे. एलजी ने ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर कर्मियों की संवेदनशीलता और उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया.
उन्होंने यातायात पुलिस से कमर्शियल गाड़ियों में ओवरलोडिंग और यात्री बसों में भीड़भाड़ रोकने के लिए परिवहन विभाग के साथ संयुक्त टीमें गठित करने का भी आग्रह किया. राज निवास के अधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को पहले एक ऐसा सिस्टम स्थापित करने का निर्देश दिया गया था, जहां ट्रैफिक चालान व्हाट्सएप पर जारी किए जाएं, लेकिन अब इस प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है.
इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चालान के बारे में समय पर जानकारी मिलेगी और उन्हें कहीं भी और कभी भी चालान का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. अधिकारी ने कहा, ''इससे चालान की वसूली की दर भी बढ़ेगी.
उन्होंने SMS और व्हाट्सएप के माध्यम से यातायात उल्लंघन और परिणामस्वरूप चालान जारी करने और मानव इंटरफ़ेस के बिना वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए AI आधारित स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए. LG सक्सेना ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के बीच बेहतर को-ऑर्डिनेशन की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें:
'पूरे देश में अरविंद केजरीवाल की इकलौती सरकार है जो...', आतिशी का केंद्र पर तंज