दिल्ली में लगातार बारिश से कहां-कहां लगा जाम? ऑफिस से निकलने से पहले पढ़ लें खबर
Delhi Rain Today: दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इसको लेकर अपडेट भी दिया.
दिल्ली में शुक्रवार (13 सितंबर) को लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से राजधानी में गाड़ियों की रफ्तार थम गई. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गुरुवार (12 सितंबर) देर रात बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया. जलभराव के चलते यातायात में परेशानी के बारे में लोगों को सूचित करते हुए पुलिस ने फोटो और वीडियो पोस्ट किए तथा लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने एवं वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी.
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जीजीआर पीडीआर में जलभराव के कारण धौला कुआं से महिपालपुर की ओर एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं.’’ मुनिरका में भी जाम लग गया.
#WATCH | Delhi: Traffic congestion witnessed at Munirka following continuous rainfall and waterlogging in parts of the city. pic.twitter.com/ww2zIGWVtj
— ANI (@ANI) September 13, 2024
यातायात पुलिस ने कई पोस्ट में यह भी बताया कि विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रभावित है, जिनमें कालकाजी से डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग, बुध विहार से पूठ खुर्द की ओर जाने वाले मेन कंझावला रोड, आउटर रिंग रोड, नांगलोई से टकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड शामिल है. पुलिस ने कहा, ‘‘कृपया मुंडका जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.’’
मौसम विभाग ने कहा दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में सफदरजंग मौसम केंद्र ने 29.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जबकि रिज स्टेशन ने 69.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 56.5 मिमी, लोधी रोड ने 28.2 मिमी, आया नगर ने 19.5 मिमी और पालम ने 18 मिमी बारिश दर्ज की.
मौसम विभाग के अनुसार ह्यूमिडिटी का स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में दिन में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा हल्की से मध्यम बारिश होगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किये जाने की संभावना है.
कोचिंग सेंटर मौत: दिल्ली हाईकोर्ट ने बेसमेंट के 4 सह-मालिकों को दी बेल, इस शर्त के साथ मिली जमानत